16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK ने कर दिया बड़ा खुलासा

MS Dhoni: भारत के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में खेलते नजर आएंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है. हालांकि अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया है कि धोनी ने कहा है कि वह 2026 सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही संजू सैमसन के सीएसके में जाने के बारे में भी एक बड़ा खुलासा हुआ है.

MS Dhoni: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी 2026 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब मिल गया है. आखिरकार, आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि धोनी अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलेंगे. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस बात की पुष्टि की, जिन्होंने बताया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने फ्रैंचाइजी को टूर्नामेंट के 2026 संस्करण के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है. क्रिकबज ने कासी विश्वनाथन के हवाले से कहा, ‘एमएस ने हमें बताया है कि वह अगले सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ आईपीएल 2025 में पहली बार फ्रेंचाइजी के अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहने के बाद धोनी इसकी भरपाई करना चाहेंगे. MS Dhoni play in IPL 2026 or not CSK made a major revelation

2025 सीजन में खास कमाल नहीं दिखा पाए धोनी

नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए और धोनी को फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए आगे आना पड़ा. हालांकि, 2011 विश्व कप में भारत को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहे. पूरे टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी की स्थिति भी चर्चा का विषय रही क्योंकि उन्होंने दो बार नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की. 44 वर्षीय धोनी अपने पूरे करियर में सीएसके के साथ रहे हैं, सिवाय उन दो सीजन के जब उन्हें निलंबित कर दिया गया था. आगामी आईपीएल सीजन धोनी का सीएसके के लिए 17वां और कुल मिलाकर 19वां ​​सीजन होगा.

धोनी ने सीएसके को बनाया 5 बार चैंपियन

उन्होंने सीएसके के लिए 248 मैच खेले हैं, जिसमें 4,865 रन बनाए हैं और टीम को पांच खिताब दिलाई है. सीएसके 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल चैंपियन बना है. धोनी पर बड़ा अपडेट के साथ संजू सैमसन के सीएसके में जाने के बारे में भी खुलासा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से, इस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज का नाम दिल्ली कैपिटल्स से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके और राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन से जुड़े संभावित व्यापार को लेकर एक बार फिर संपर्क किया है.

15 नवंबर तक करनी है रिटेंशन की घोषणा

इस बात की पूरी संभावना है कि इस ट्रेड डील में सीएसके का कोई शीर्ष खिलाड़ी शामिल हो. क्रिकबज के अनुसार, राजस्थान के मालिक मनोज बडाले ने लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स सहित कई प्रबंधनों के साथ बातचीत के रास्ते खोल दिए हैं. सीएसके के एक शीर्ष खिलाड़ी से भी फ्रैंचाइजी ने पूछा है कि क्या वह राजस्थान रॉयल्स में जाने को लेकर सहज हैं. अगले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है. रिटेंशन की घोषणा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है और आईपीएल 2026 संस्करण से पहले मिनी-नीलामी दिसंबर में होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें…

आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू

IND vs AUS 5th T20I: गाबा में होगी आखिरी भिड़ंत, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित इलेवन

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel