16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS 5th T20I: गाबा में होगी आखिरी भिड़ंत, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित इलेवन

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और आखिरी T20 मुकाबला शनिवार को गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारत सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया जीतकर दौरे को 2-2 से बराबर करना चाहेगा. भारतीय टीम मजबूत संयोजन के साथ उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी गेंदबाजी और मध्यक्रम में सुधार की कोशिश करेगा.

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि भारत जहां सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश रहेगी कि वह यह मैच जीतकर दौरे को 2-2 से बराबर करे. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त बनाई. लेकिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए होबार्ट और क्वींसलैंड में लगातार दो आसान जीत हासिल कीं और अब निर्णायक मैच में बढ़त के साथ उतर रही है. (India vs Australia Head-to-head Record and Predicted Playing XI).

IND vs AUS का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

T20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हमेशा रोमांचक रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच 37 T20 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 22 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल 12 मुकाबलों में जीत हासिल कर सकी है. 2 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं और एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था. यह रिकॉर्ड साफ दिखाता है कि टीम इंडिया T20 प्रारूप में कंगारू टीम पर भारी पड़ी है. हालांकि गाबा की तेज पिच पर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

मैच कब और कहां देखा जा सकेगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह आखिरी टी20 मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा. मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होगा. इस मैच का लाइव टॉस दोपहर 1:15 बजे IST पर होगा, जबकि खेल की शुरुआत 1:45 बजे IST से होगी. भारतीय दर्शक इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव देख सकेंगे. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

टीम इंडिया का बैलेंस मजबूत 

सीरीज के बीच भारतीय टीम ने अपना एक मजबूत संयोजन पा लिया है. युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में काफी सफलता हासिल की है. यही वजह है कि भारत अपने प्लेइंग इलेवन में इस अहम मुकाबले के लिए बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहा.

सूर्यकुमार की फॉर्म चिंता

हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब बैटिंग फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. सूर्या का बल्ला इस पूरी सीरीज में ज्यादा रन नहीं निकाल पाया है. टीम चाहेगी कि निर्णायक मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में लौटें और मध्यक्रम को मजबूती दें.

ऑस्ट्रेलिया को अनुभवहीन गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में कई नए गेंदबाजों को मौका दिया है, लेकिन अनुभव की कमी साफ तौर पर मैदान पर दिखी है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आसानी से खेला और तेजी से रन बनाए. इसके अलावा, भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में जो दबाव बनाया, उससे ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग बार-बार लड़खड़ाती रही. यही वजह है कि कप्तान मिशेल मार्श की टीम अब लगभग ‘मस्ट विन’ स्थिति में पहुंच चुकी है और इस मुकाबले में उसके बल्लेबाजों का चलना बेहद जरूरी होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज बराबर करनी है, तो उसे अपनी कमजोरियों पर काबू पाकर मैदान पर बेहतर तालमेल दिखाना होगा.

भारत की संभावित XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया 5वां T20 कब खेला जाएगा?

IND vs AUS का यह मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया 5वां T20 कहां होगा?

यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में आयोजित होगा.

IND vs AUS मैच कितने बजे शुरू होगा?

लाइव मैच दोपहर 1:45 बजे IST से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे IST पर होगा.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया 5वां T20 भारत में कहां देखा जा सकता है?

वी पर Star Sports Network और स्ट्रीमिंग के लिए JioHotstar ऐप व वेबसाइट उपलब्ध है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का T20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या है?

दोनों टीमों ने 37 मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने 22 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें-

Video: पिछली गलतियों से… IND vs AUS चौथे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

Hong Kong sixes 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ संदीप जोरा का धमाका, जड़ दी तेजतर्रार फिफ्टी

IND vs PAK: कब और कहां देखें हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel