14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी20 की कप्तानी में किसकी धाक, क्या धोनी, विराट और रोहित से बेहतर कप्तान है सूर्यकुमार यादव, देखें आंकड़े

Who dominates T20 captaincy: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने T20I कप्तान के रूप में 82.6% जीत प्रतिशत दर्ज कर रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा. आंकड़े बताते हैं कि उनकी आक्रामक रणनीति भारत को नई दिशा दे रही है.

Who dominates T20 captaincy: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में भारत की कप्तानी (T20I में) में बेहतरीन उपलब्धियां दर्ज की हैं और अब आंकड़े इस बात का प्रमाण दे रहे हैं कि वे रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी से भी बेहतर कप्तान हो सकते हैं. एशिया कप की शुरुआत में भारत ने UAE को नौ विकेट से हराया था एक जोरदार तरीके से जीत और इस मैच में कप्तानी की भूमिका महत्वपूर्ण रही. ऐसा नहीं कि सिर्फ एक मैच की बात हो सूर्यकुमार की कप्तानी में जीत प्रतिशत (Winning Percentage) काफी ऊंचा है, और वो तुलना में पहले से कप्तानी कर चुके दिग्गजों से पीछे नहीं हैं. इस खबर में यही दिखाया गया है कि संख्या (statistics) किस तरह सूर्यकुमार को भारत के अब तक के कप्तानों में एक अग्रणी स्थान दिला सकती है.

एशिया कप में शुरुआत और प्रभाव

भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में UAE को हराते हुए शानदार शुरुआत की. UAE की टीम सिर्फ 57 रन पर ऑल-आउट हो गई, जबकि भारत ने लक्ष्य मह 4.3 ओवरों में हासिल किया. इस मुकाबले में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई और कप्तान की रणनीतियां सही साबित हुईं. ये शुरुआत इस बात का संकेत है कि कप्तानी सिर्फ नाम का मामला नहीं है, बल्कि टीम की रणनीति और मानसिक मजबूती से भी जुड़ी है.

कप्तानी में जीत प्रतिशत

कम-से-कम 10 मैचों की सीमा माना जाए, तो सूर्यकुमार यादव का जीत प्रतिशत लगभग 82.6% है.  इसके मुकाबले रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत लगभग 80.6% है. इसके बाद नंबर आता है विराट कोहली वह लगभग 66.7% मैच जीते थे. वहीं एमएस धोनी का लगभग 60.6% जीत प्रतिशत था. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि सूर्यकुमार भारत के कप्तानों में जीत के मामले में शीर्ष पर हैं, कम-से-कम इस विशेष श्रेणी (T20I कप्तानी, न्यूनतम मैचों के आधार पर) में.

कप्तानजीत प्रतिशत (%)
सूर्यकुमार यादव82.6%
रोहित शर्मा80.6%
विराट कोहली66.7%
हार्दिक पंड्या62.5%
एमएस धोनी60.6%

कप्तानी के अन्य पहलू

जीत प्रतिशत एक महत्वपूर्ण मापदंड है, लेकिन कप्तानी में केवल वो ही सब कुछ नहीं है. रणनीति, पल-पल के फैसले, टीम की मनोस्थिति, और दबाव के समय सही निर्णय लेना भी मायने रखता है. सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज होने के बावजूद, उन्होंने कप्तानी की भूमिका स्वीकार की है जिसमें टीम को मैनेज करना, गेंदबाजी-अनुक्रम तय करना और मैच की दिशा बदलने वाले निर्णय लेना शामिल है. इन परिस्थितियों में, उनके मुकाबले अन्य कप्तानों के अनुभव और संघर्ष भी देखते हैं. लेकिन ये आंकड़े सुझाव देते हैं कि सूर्यकुमार ने नेतृत्व की इन चुनौतियों से अच्छी तरह निपटा है.

चुनौतियां और आगे की राह

हालांकि सूर्यकुमार यादव के आंकड़े अभी बहुत अच्छे हैं, लेकिन पूरी तरह से यह तय नहीं किया जा सकता कि कौन सबसे महान कप्तान है. कुछ चुनौतियां हैं:

  • अनुभव का सीमित समय: सूर्यकुमार को कप्तानी का अनुभव अभी ज्यादा लंबा नहीं हुआ है. बड़े टूर्नामेंट्स, उच्च दबाव वाले मैच और सीमित-ओवरों की विश्व-पारी में अनुभव का योगदान महत्वपूर्ण होता है.
  • दूसरे कप्तानों की विरासत: धोनी, विराट और रोहित ने वर्षों तक कप्तानी की है, कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. उनका अनुभव, टीम प्रबंधन और क्लच-पिकिंग (मुश्किल समय में खिलाड़ी चुनना) बहुत गहरी होती है.
  • फार्म और स्थिरता: यह देखा जाना है कि सूर्यकुमार दीर्घकालिक कप्तानी में कितनी स्थिरता बनाए रखते हैं. क्या वे मानसिक और शारीरिक रूप से दबाव झेल पाएंगे, क्या उनकी रणनीतियाँ हर तरह के मुकाबले में कारगर होंगी.

कप्तानी में सूर्यकुमार बनाम रोहित 

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा, दोनों ही भारतीय क्रिकेट के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और कप्तानी की भूमिका में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. रोहित शर्मा को पहले ही एक अनुभवी और स्थिर कप्तान माना जाता है, जिन्होंने भारत को कई महत्वपूर्ण T20I और ODI सीरीज जिताई हैं. उनके पास सालों का अनुभव, खिलाड़ियों पर गहरा भरोसा और परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बदलने की कला है. रोहित की कप्तानी में टीम ने लगातार जीत हासिल की है और वे बड़े टूर्नामेंट्स में भी भारत को मजबूत दावेदार बनाते रहे हैं.

इसके विपरीत, सूर्यकुमार यादव का नेतृत्व अभी अपेक्षाकृत नया है, लेकिन आंकड़े उन्हें रोहित से भी बेहतर साबित कर रहे हैं. उनके जीत प्रतिशत (82.6%) ने उन्हें भारत का अब तक का सबसे सफल T20I कप्तान बना दिया है, वहीं रोहित का जीत प्रतिशत 80.6% के आसपास है. सूर्यकुमार की कप्तानी आक्रामक सोच और जोखिम लेने की क्षमता पर आधारित है. वे मैच की स्थिति के अनुसार तेज फैसले लेते हैं और विरोधी टीम पर शुरुआत से दबाव बनाने की रणनीति अपनाते हैं. यही वजह है कि उनकी कप्तानी में भारत ने कई छोटे लेकिन प्रभावशाली जीत दर्ज की हैं.

ये भी पढ़ें-

Women’s World Cup: ICC का बड़ा बदलाव, पहली बार सभी अंपायर और रेफरी होंगी महिलाएं, क्रिकेट में नई मिसाल

Asia Cup 2025: कब और कहां देखें बांग्लादेश-हॉन्गकॉन्ग का मैच, यहां दिखेगी लाइव स्ट्रीमिंग

Ind vs Pak Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस दिन होगा महामुकाबला

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel