16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs Pak Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस दिन होगा महामुकाबला

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने मैच रद्द करने की याचिका खारिज की. टीम इंडिया ने यूएई को हराकर धमाकेदार शुरुआत की.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से हो चुका है और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब 14 सितंबर पर टिकी हुई हैं, जब भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने-सामने होंगे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले को लेकर पहले से ही माहौल गरमाया हुआ है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मैच को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गई थी, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने साफ कर दिया कि मुकाबला तय तारीख पर ही खेला जाएगा.

IND vs PAK मैच पर सुप्रीम कोर्ट का बयान

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दाखिल याचिका में चार लॉ स्टूडेंट्स ने अपील की थी कि इस मैच को रद्द किया जाए. याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और शहीदों के सम्मान के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने मांग की कि सुनवाई शुक्रवार को ही हो, क्योंकि मैच रविवार को है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इस पर संक्षिप्त सुनवाई करते हुए कहा कि इसमें इतनी जल्दी करने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा “यह केवल एक मैच है, इसे होने दीजिए. मैच इसी रविवार को है, अब क्या किया जा सकता है.” कोर्ट के इस बयान के साथ यह तय हो गया कि भारत और पाकिस्तान का यह महामुकाबला किसी भी हालत में टलेगा नहीं. (Supreme Court Big Decision on India vs Pakistan Match).

एशिया कप 2025 में भारत की धमाकेदार शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबला खेला और उसे महज 9 विकेट से अपने नाम किया. यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और केवल 57 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा केवल 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत का नेट रनरेट 10.483 पहुंच गया, जो उनके ग्रुप-ए में टॉप पर बने रहने की संभावना को मजबूत करता है.

पाकिस्तान से टक्कर को लेकर बढ़ा रोमांच

14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों में ही जबरदस्त उत्साह है. एशिया कप हो या वर्ल्ड कप, भारत-पाक भिड़ंत हमेशा ही खास मानी जाती है. स्टेडियम से लेकर टीवी स्क्रीन तक करोड़ों दर्शक इस मैच के गवाह बनेंगे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की टिकटें काफी पहले ही बिक चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट की भी हुई चर्चा

याचिका में न केवल भारत-पाक मैच को रद्द करने की मांग की गई थी, बल्कि इसमें नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट 2025 को लागू करने की अपील भी की गई. इस एक्ट के जरिए खेल संगठनों के संचालन और खिलाड़ियों के हितों की सुरक्षा को लेकर पारदर्शिता बढ़ाने की बात कही गई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार किया और मामले को केवल मैच के संदर्भ में ही देखा. इस बीच, क्रिकेट जगत का मानना है कि राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए और खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का पूरा मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

CPL 2025: बारबाडोस में देर रात लूटपाट, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के दो खिलाड़ी बने निशाना, सुरक्षा पर उठे सवाल

Asia Cup 2025: India vs Pakistan मैच की टिकट बिक्री सुस्त, रोहित-विराट की गैरमौजूदगी और महंगे दाम पर सवाल

Asia Cup 2025: कोचिंग को लेकर शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, गंभीर के भरोसे से बने टीम के अहम ऑलराउंडर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel