21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: India vs Pakistan मैच की टिकट बिक्री सुस्त, रोहित-विराट की गैरमौजूदगी और महंगे दाम पर सवाल

Asia Cup 2025, India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट बिक्री सुस्त, फैन्स का कहना रोहित-विराट की गैरमौजूदगी और महंगी टिकटें वजह. जानें टीम इंडिया का प्रदर्शन और आगे का कार्यक्रम.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाने वाला भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच इस बार उम्मीदों के मुताबिक दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहा है. 14 सितंबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज क्लैश के लिए टिकट खिड़की खुली होने के बावजूद बिक्री सुस्त है (Slow Ticket Sales) और आयोजकों को अब तक निराशाजनक रिस्पॉन्स मिला है. इस बार टिकटिंग सिस्टम को आसान बनाने के लिए सिंगल टिकट फॉर्मेट लागू किया गया, लेकिन फिर भी स्टैंड्स खाली पड़े हैं. निचले स्टैंड्स की टिकटें बिक चुकी हैं, लेकिन ऊपरी और टॉप टियर स्टैंड्स अभी भी उपलब्ध हैं. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि यह सुस्ती शायद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी के कारण है, जिन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

Virat Kohli And Rohit Sharma
चिंतित मुद्रा में रोहित शर्मा और विराट कोहली. फोटो- सोशल मीडिया.

सुस्त टिकट बिक्री से हैरान आयोजक

भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से क्रिकेट कैलेंडर का सबसे बड़ा आकर्षण रहा है. पिछले टूर्नामेंट्स में टिकट खिड़की खुलते ही कुछ ही मिनटों में टिकटें बिक जाया करती थीं. यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकटें दो बार बिक्री पर रखी गईं और हर बार कुछ ही मिनटों में खत्म हो गईं. लेकिन इस बार परिदृश्य पूरी तरह बदला हुआ है. आयोजकों के मुताबिक निचले स्टैंड्स की टिकटें तो बिक चुकी हैं, लेकिन ऊपरी और प्रीमियम सीटें अब भी बिना खरीदार के पड़ी हैं. इस धीमी बिक्री ने एमिरेट्स क्रिकेट अधिकारियों को भी चौंका दिया है.

रोहित-विराट की गैरमौजूदगी का असर

एमिरेट्स क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा कि दर्शकों में इस बार मैच को लेकर उतनी दीवानगी नहीं दिख रही. उनका मानना है कि इसकी बड़ी वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति हो सकती है. दोनों दिग्गजों ने 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह पहला मौका होगा जब भारत-पाकिस्तान का टी20 मुकाबला इन दोनों सुपरस्टार्स के बिना खेला जाएगा. फैन्स सोशल मीडिया पर भी यही बात उठा रहे हैं और कई लोगों का मानना है कि बड़े नामों की कमी के चलते मैच का क्रेज कम हो गया है.

टिकट कीमतों पर भी सवाल

फैन्स ने टिकट बिक्री की सुस्ती का एक और कारण टिकटों की ऊंची कीमतों को बताया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शिकायत की कि प्रीमियम सीट्स बेहद महंगी हैं. उदाहरण के लिए, दो प्रीमियम टिकटों की कीमत 2.5 लाख रुपये से ज्यादा रखी गई है, जो आम फैन्स की पहुंच से बाहर है. कई समर्थकों ने सुझाव दिया कि आयोजक यदि मैच की तारीख के करीब सिंगल मैच टिकट जारी करें और दामों में कटौती करें, तो बिक्री बेहतर हो सकती है.

भारत का प्रदर्शन और आगे का सफर

मैच से पहले भारतीय टीम का प्रदर्शन भी उम्मीद जगाने वाला रहा है. एशिया कप के पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर दमदार शुरुआत की है. टीम अपना अगला ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगी. ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट सुपर 4 चरण में प्रवेश करेगा, जहां दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें पहुंचेंगी. यदि भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर रहता है, तो उसके सभी सुपर 4 मैच दुबई में खेले जाएंगे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने की स्थिति में भारत का एक मैच अबू धाबी और बाकी दो दुबई में होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: कोचिंग को लेकर शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, गंभीर के भरोसे से बने टीम के अहम ऑलराउंडर

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे कुलदीप! पूर्व क्रिकेटर के इस बयान ने मचाया बवाल

रद्द होगा भारत-पाकिस्तान एशिया कप का मैच? मैच से पहले चार युवाओं ने किया ये काम, लपेटे में BCCI भी आया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel