13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्टइंडीज के आगे केवल 92 रन पर ढेर हुआ पाकिस्तान, 34 साल बाद कैरिबियाई टीम ने किया ये कारनामा

West Indies vs Pakistan 3rd ODI : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे 202 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. 12 अगस्त को त्रिनिदाद में हुए मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 92 रन पर आउट हुई. यह वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है, पिछली बार नवंबर 1991 में जीत हासिल हुई थी.

West Indies vs Pakistan 3rd ODI : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कैरिबियाई टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीता. वेस्टइंडीज ने कुल 202 पर से भारी भरकम जीत हासिल की. पाकिस्तान की ओर से सभी बल्लेबाज केवल 92 रन पर ढेर हो गए. 12 अगस्त को त्रिनिदादा में खेले गए इस मैच में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने घरेलू श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज जीती है. वेस्ट इंडीज ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला नवंबर 1991 में जीती थी. (West Indies beat Pakistan in 3rd ODI)

ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में  6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 94 गेंदों पर धमाकेदार 120 रन की पारी खेली. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके अलावा  रोस्टन चेज ने 36 और एविन लुईस 37 रन का योगदान दिया. जबकि अंत में जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों में तेज तर्रार 43 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 300 के करीब पहुंचा दिया. 

सील्स के आगे ढेर हुआ पाकिस्तान

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को 23 वर्षीय तेज गेंदबाज जेडेन सील्स के कहर का सामना करना पड़ा. उन्होंने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले वेस्टइंडियन गेंदबाज बने. 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से धराशायी हो गई. पहला विकेट बिना कोई रन बनाए गिरा, दूसरा विकेट 8 रन पर और तीसरा विकेट भी 8 रन के कुल स्कोर पर गिरा. चौथा विकेट 23 रन पर गिरा. टॉप-4 बल्लेबाज सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. बाबर आजम ने 23 गेंदों में मात्र 9 रन बनाए. कुल मिलाकर, पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों ने कोई भी रन नहीं जोड़ा और पूरी टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

सीरीज के निर्णायक मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए होप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. पाकिस्तान के खिलाफ 202 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में जीत के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. (West Indies won Series vs Pakistan after 34 Years) 34 साल पहले रिची रिचर्डसन की कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के खिलाफ पहला और तीसरा वनडे जीता था, जबकि लाहौर में 22 नवंबर 1991 को दूसरा वनडे टाई रहा था.

ये भी पढ़ें:-

Watch: हैरान कर देने वाला नजारा, AUS vs SA मैच में गेंद स्टंप पर लगी लाइट भी जली, खिलाड़ी आउट नहीं

संजू सैमसन का CSK और KKR में ट्रेड की अफवाहों के बीच राजस्थान रॉयल्स का पोस्ट वायरल

बिहार में चमकने वाला है क्रिकेट का भाग्य, सुप्रीम कोर्ट के इस कदम ने भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel