19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजू सैमसन का CSK और KKR में ट्रेड की अफवाहों के बीच राजस्थान रॉयल्स का पोस्ट वायरल

Sanju Samson News: हाल ही में, राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर सैमसन की टिप्पणी का हवाला देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. सैमसन ने कुछ दिन पहले अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए दुनिया है.' रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सैमसन ने अगली आईपीएल नीलामी से पहले सीधे व्यापार या रिलीज का अनुरोध किया है. हाल के हफ्तों में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) जैसी फ्रेंचाइजी का नाम सैमसन से जोड़ा गया है.

Sanju Samson News: राजस्थान रॉयल्स (RR) के संजू सैमसन हाल ही में सुर्खियों में रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर अगली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी से पहले फ्रैंचाइजी छोड़ने की इच्छा जताई है. क्रिकबज ने हाल ही में बताया कि दोनों पक्षों के बीच मतभेद इतने गहरे हो गए हैं कि क्रिकेटर का परिवार खुलेआम कह रहा है कि सैमसन राजस्थान रॉयल्य के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहते. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘संजू सैमसन और रॉयल्स प्रबंधन के बीच गंभीर मतभेद पैदा हो गए हैं. इतना कि नियुक्त कप्तान ने औपचारिक रूप से ट्रेड करने या नीलामी में शामिल होने का अनुरोध किया है.’

इसी रिपोर्ट में दावा किया गया, ‘सैमसन के परिवार के सदस्यों ने खुले तौर पर कहा है कि वह अब रॉयल्स के साथ नहीं रहना चाहते. उनके करीबी कुछ मौजूदा आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी संकेत देते हैं कि फ्रैंचाइजी के साथ उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे.’ अफवाहों के बावजूद, सैमसन अपने भविष्य को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत के दौरान, सैमसन ने इन अफवाहों को हंसी में उड़ा दिया और अपने करियर को आकार देने में राजस्थान रॉयल्स की अहम भूमिका को श्रेय दिया.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1954511381375471633

हाल ही में, राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर सैमसन की टिप्पणी का हवाला देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. सैमसन ने कुछ दिन पहले अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा था, ‘राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए दुनिया है.’ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सैमसन ने अगली आईपीएल नीलामी से पहले सीधे व्यापार या रिलीज का अनुरोध किया है. हाल के हफ्तों में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) जैसी फ्रेंचाइजी का नाम सैमसन से जोड़ा गया है. सैमसन, जो मेगा नीलामी से पहले आरआर द्वारा रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में से एक थे, चोट के कारण आईपीएल 2025 के अधिकांश भाग से चूक गए.

आईपीएल 2025 में आरआर नौवें स्थान पर रही, जिसमें सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग ने कई मौकों पर टीम की कप्तानी की. यदि सैमसन आरआर छोड़ देते हैं, तो इससे उनका 11 साल का साथ समाप्त हो जाएगा. हालांकि आधिकारिक रूप से अब तक तीनों फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. सैमसन को 18 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था. ऐसे में किसी भी फ्रेंचाइजी को सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पर्स में एक बड़ी राशि रखनी होगी.

ये भी पढ़ें…

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से छिन जाएगी वर्ल्ड कप की मेजबानी! सामने आई बड़ी वजह

रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों को किया खारिज, भारत लौटते ही शुरू कर दी ट्रेनिंग, देखें PICS

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel