Women’s World Cup 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैचों का भविष्य अनिश्चित हो गया है, क्योंकि मेजबान कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) 10 अगस्त तक पुलिस की मंजूरी नहीं ले सका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने केएससीए को पिछले शनिवार तक आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए सूचित किया था लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इस बीच तिरुवनंतपुरम के कार्यवत्तोम स्थित ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम बेंगलुरु में होने वाले मैचों की मेजबानी के लिए एक संभावित वैकल्पिक स्थल के रूप में उभरा है.
पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में
आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इसके बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (03 अक्टूबर), भारत और बांग्लादेश (26 अक्टूबर), दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर और दो नवंबर को फाइनल यहां खेला जाना है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि केरल क्रिकेट संघ (KCA) के अधिकारियों से प्रतियोगिता के कार्यक्रम और लगभग एक महीने के भीतर होने वाले बड़े मैचों की मेजबानी के लिए आयोजन स्थल की तैयारी के बारे में पूछा गया है.
𝘾𝙤𝙡𝙤𝙪𝙧𝙨. 𝘾𝙪𝙡𝙩𝙪𝙧𝙚. 𝘾𝙧𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩 𝙒𝙤𝙧𝙡𝙙 𝘾𝙪𝙥 action in India. 🔜 🤩#CWC25 #CricketReels #Reels pic.twitter.com/1z98hg9BEY
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2025
केरल को मिल सकती है मेजबानी
आईसीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार मेजबान संघ को टूर्नामेंट शुरू होने से 30 दिन पहले आयोजन स्थल को वैश्विक शासी निकाय को सौंपना होगा और उस अवधि के दौरान स्टेडियम में कोई अन्य मैच नहीं होना चाहिए. हालांकि ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम 21 अगस्त से सात सितंबर के बीच केरल क्रिकेट लीग (KCL) के मैचों की मेजबानी करने वाला है लेकिन केसीए के अधिकारियों को विश्वास है कि अगर विश्व कप के मैच होते हैं तो वे टी20 मैचों को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर देंगे. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘अगर विश्व कप के मैच यहां स्थानांतरित किए जाते हैं तो हमारे पास वैकल्पिक स्थल हैं लेकिन अभी हम अंतिम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.’
असुरक्षित घोषित हुआ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
केएससीए अधिकारियों ने संभावित स्थल परिवर्तन से संबंधित सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन पता चला है कि उन्होंने पुलिस की मंजूरी लेने के लिए विश्व कप के मैच खाली स्टेडियम में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. गौरतलब है कि केएससीए को महाराजा टी20 ट्रॉफी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खाली स्टेडियम में कराने का फैसला करने के बावजूद इसे मैसुरु स्थानांतरित करना पड़ा था. एक सदस्यीय डीकुन्हा आयोग द्वारा चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए ‘असुरक्षित’ घोषित किए जाने के बाद राज्य संघ को टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. राज्य सरकार ने चार जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ की जांच के लिए आयोग का गठन किया था. भगदड़ में कई लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें…
‘रोहित शर्मा इतना मारेगा ना तेरे को’, जब युवराज सिंह ने रोहित के हमशक्ल को हड़काया

