13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘रोहित शर्मा इतना मारेगा ना तेरे को’, जब युवराज सिंह ने रोहित के हमशक्ल को हड़काया

Rohit Sharma lookalike: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक कंटेंट क्रिएटर को मजाकिया अंदाज में डांटा, जो सोशल मीडिया पर टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा की नकल करके मशहूर हो गया है. सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें युवराज उस कंटेंट क्रिएटर से आमने-सामने आ गए. उन्होंने कहा कि अगर वह उनके सामने आया तो रोहित उनकी पिटाई कर देंगे.

Rohit Sharma lookalike: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की रोहित शर्मा की हमशक्ल से मुंबई में एक दिलचस्प मुलाकात हुई. युवराज आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनके साथ भारतीय स्टार हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ पूर्व कप्तान मिताली राज भी मौजूद थीं. इस कार्यक्रम में युवराज की मुलाकात सोशल मीडिया किएटर अमित मारू से हुई, जो रोहित की नकल करते हुए अपने वायरल वीडियो के लिए जाने जाते हैं. हाल के महीनों में अपनी नकल के लिए व्यापक रूप से चर्चित रहे मारू को युवराज ने पहचान लिया. Yuvraj Singh scolded Rohit Sharma lookalike

युवराज सिंह का कमेंट वायरल

2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप के हीरो ने मजाक में कंटेंट क्रिएटर से कहा कि जब वे मिलेंगे तो रोहित शर्मा उनकी नकल करने के लिए उन्हें पीट सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युवराज ने कहा, ‘शर्मा जी के बेटा! तेरे को देखेगा ना, इतना मरेगा तेरे को वो, इतना मारेगा कि.’ युवराज की बातें सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. खुद अमित मारू भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस कार्यक्रम में हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की अपनी और टीम की प्रतिबद्धता दुहराई.

क्या रोहित और विराट वनडे से भी लेंगे संन्यास

रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. इस बीच, एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जल्द ही वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं. अगस्त में होने वाली बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद, भारत का अगला वनडे मैच 19-25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित और विराट कोहली दोनों ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले लेंगे. इस बीच, पीटीआई की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई की वर्तमान प्राथमिकता टी-20 विश्व कप है.

बीसीसीआई का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर

मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘जाहिर है, अगर उनके (रोहित और कोहली) मन में कुछ है, तो वे बीसीसीआई के अधिकारियों को बताएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले किया था. भारतीय टीम के नजरिए से, अगला बड़ा काम फरवरी में होने वाला टी20 विश्व कप और उससे पहले की तैयारियां हैं. फिलहाल ध्यान एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने पर होगा, उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध होंगे.’

ये भी पढ़ें-

पप्पू यादव का लाल दिखा रहा DPL 2025 में कमाल, बिहार के इस बेटे ने लगी गेंदबाजों की क्लास

Sourav Ganguly: ‘दादा’ ने बताया इस खिलाड़ी को टेस्ट में नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए, नहीं लिया सुदर्शन-नायर का नाम

Asia Cup 2025: बुमराह की वापसी पर खुशखबरी, उपकप्तानी पर युवा खिलाड़ियों की नजर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel