Rohit Sharma lookalike: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की रोहित शर्मा की हमशक्ल से मुंबई में एक दिलचस्प मुलाकात हुई. युवराज आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनके साथ भारतीय स्टार हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ पूर्व कप्तान मिताली राज भी मौजूद थीं. इस कार्यक्रम में युवराज की मुलाकात सोशल मीडिया किएटर अमित मारू से हुई, जो रोहित की नकल करते हुए अपने वायरल वीडियो के लिए जाने जाते हैं. हाल के महीनों में अपनी नकल के लिए व्यापक रूप से चर्चित रहे मारू को युवराज ने पहचान लिया. Yuvraj Singh scolded Rohit Sharma lookalike
युवराज सिंह का कमेंट वायरल
2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप के हीरो ने मजाक में कंटेंट क्रिएटर से कहा कि जब वे मिलेंगे तो रोहित शर्मा उनकी नकल करने के लिए उन्हें पीट सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युवराज ने कहा, ‘शर्मा जी के बेटा! तेरे को देखेगा ना, इतना मरेगा तेरे को वो, इतना मारेगा कि.’ युवराज की बातें सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. खुद अमित मारू भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस कार्यक्रम में हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की अपनी और टीम की प्रतिबद्धता दुहराई.
Yuvraj Singh to Rohit Sharma's look like person : "Sharma ji ke bete" wo tere Ko dekega na itna marega na tere ke wo itna marega na wo"😂 pic.twitter.com/odMFrXeHGc
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 11, 2025
क्या रोहित और विराट वनडे से भी लेंगे संन्यास
रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. इस बीच, एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जल्द ही वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं. अगस्त में होने वाली बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद, भारत का अगला वनडे मैच 19-25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित और विराट कोहली दोनों ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले लेंगे. इस बीच, पीटीआई की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई की वर्तमान प्राथमिकता टी-20 विश्व कप है.
बीसीसीआई का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर
मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘जाहिर है, अगर उनके (रोहित और कोहली) मन में कुछ है, तो वे बीसीसीआई के अधिकारियों को बताएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले किया था. भारतीय टीम के नजरिए से, अगला बड़ा काम फरवरी में होने वाला टी20 विश्व कप और उससे पहले की तैयारियां हैं. फिलहाल ध्यान एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने पर होगा, उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध होंगे.’
ये भी पढ़ें-
पप्पू यादव का लाल दिखा रहा DPL 2025 में कमाल, बिहार के इस बेटे ने लगी गेंदबाजों की क्लास
Asia Cup 2025: बुमराह की वापसी पर खुशखबरी, उपकप्तानी पर युवा खिलाड़ियों की नजर

