21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sourav Ganguly: ‘दादा’ ने बताया इस खिलाड़ी को टेस्ट में नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए, नहीं लिया सुदर्शन-नायर का नाम

Sourav Ganguly: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का तीसरा नंबर कमजोर साबित हुआ. सौरव गांगुली ने इस पोजीशन के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को आज़माने की सलाह दी. वहीं, मौका न मिलने पर ईश्वरन के पिता ने नाराजगी जताते हुए खुलासा किया कि कोच गौतम गंभीर ने लंबे अवसर का भरोसा दिया था.

Sourav Ganguly Want This Player At No 3: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम लगभग तय दिखाई दिया, लेकिन तीसरे नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज की पोजीशन अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को आजमाने के बावजूद यह स्लॉट टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी साबित हुआ. ऐसे में कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अभिमन्यु ईश्वरन को भविष्य में नंबर 3 पर मौका दिया जाना चाहिए. गांगुली का मानना है कि ईश्वरन की उम्र और घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उन्हें इस पोजीशन का मजबूत दावेदार बनाता है.

गांगुली ने बताया नंबर 3 का सही विकल्प

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर ज्यादातर मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करता दिखा. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने टीम के लिए रन बनाए, लेकिन तीसरे नंबर पर स्थिरता की कमी रही. करुण नायर और साई सुदर्शन को आजमाया गया, लेकिन दोनों ही इस पोजीशन पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

गांगुली ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा, “उनकी उम्र उनके पक्ष में है और मुझे अब भी विश्वास है कि उन्हें मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि तीसरा नंबर थोड़ा कमजोर लग रहा था और हो सकता है कि ईश्वरन को वहां आजमाया जाए.”

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu easwaran. Image: social media/x

गांगुली का मानना है कि ईश्वरन के पास तकनीक और धैर्य है, जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पोजीशन के लिए बेहद जरूरी है. यह पोजीशन अक्सर नई गेंद और गेंदबाजों के ताजे जोश का सामना करने वाली होती है, ऐसे में बल्लेबाज का मानसिक रूप से मजबूत होना अनिवार्य है.

गौरतलब है कि ईश्वरन को इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में टीम में शामिल तो किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

गंभीर ने दिया था लंबा मौका मिलने का भरोसा

अभिमन्यु ईश्वरन के चयन और मौके को लेकर हाल ही में उनके पिता रंगनाथ ने भी अपनी नाराजगी  जाहिर की. एक इंटरव्यू में बातचीत में रंगनाथ ने दावा किया कि टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनके बेटे को टीम में चुने जाने का आश्वासन दिया था.

रंगनाथ के मुताबिक, “गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की, तो उन्होंने उसे कहा कि तुम सही काम कर रहे हो और तुम्हें मौका जरूर मिलेगा. मैं वो नहीं हूं जो तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर कर दूं. मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा.”

पिता ने आगे बताया कि पूरी कोचिंग टीम ने ईश्वरन को भरोसा दिलाया था कि उन्हें उनका हक मिलेगा और लंबा समय दिया जाएगा, लेकिन अब तक वह टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं. रंगनाथ ने भावुक होते हुए कहा, “मेरा बेटा 4 साल से इंतजार  कर रहा है. उसने 23 साल कड़ी मेहनत की है. उसे अब मौका मिलना चाहिए.”

अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और कई बार इंडिया ए टीम के लिए भी उन्होंने दमदार पारियां खेली हैं. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू का इंतजार  अभी तक खत्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: बुमराह की वापसी पर खुशखबरी, उपकप्तानी पर युवा खिलाड़ियों की नजर

Viral Video: संजय बांगर की बेटी का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, विराट से मिली ट्रेनिंग का दिखा जलवा

4 बोतल बीयर और 1 मील दौड़, मजाक नहीं सचमुच का खेल है, 5 साल से यह खिलाड़ी लगातार बन रहा वर्ल्ड चैंपियन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel