20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4 बोतल बीयर और 1 मील दौड़, मजाक नहीं सचमुच का खेल है, 5 साल से यह खिलाड़ी लगातार बन रहा वर्ल्ड चैंपियन

Corey Bellemore 5 Time Beer Mile Champion: कनाडा के कोरी बेलमोर ने लगातार पांचवीं बार बीयर माइल वर्ल्ड क्लासिक जीता. जुलाई में पुर्तगाल में उन्होंने 4 मिनट 27.1 सेकंड में रेस पूरी कर अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा. बेलमोर बीयर माइल के निर्विवाद चैंपियन माने जाते हैं.

Corey Bellemore 5 Time Beer Mile Champion: कोरी बेलमोर का नाम दुनिया के अन्य खिलाड़ियों के जितना मशहूर नहीं है. फिर भी, पिछले पांच वर्षों में साधारण से दिखने वाले 30 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी अपने खेल निर्विवाद बादशाह हैं. उन्होंने लगातार पांचवीं बार वर्ल्ड क्लासिक खिताब अपने नाम किया. बेलमोर का चुना हुआ खेल है- बीयर माइल, जिसमें एक मील की दूरी बेहद तेज दौड़ते हुए चार बीयर पीनी होती हैं. यह एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट है जिसमें बीयर पीते हुए मील दौड़ने के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और उन्होंने लगातार पांच बार बीयर माइल वर्ल्ड क्लासिक जीता है. जुलाई में उन्होंने पुर्तगाल में आयोजित ‘बीयर माइल वर्ल्ड क्लासिक’ में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 मिनट 27.1 सेकंड में रेस पूरी की, जिसमें उन्होंने 4 बीयर भी खत्म कीं.

बीयर माइल के नियम सरल हैं, एक एथलीट को एक बीयर पीनी होती है, फिर 400 मीटर ट्रैक का एक चक्कर लगाना होता है. इसके बाद दूसरी बीयर, फिर एक चक्कर, और इसी तरह एक मील पूरी करनी होती है. बीयर कम से कम 355 मिलीलीटर (12 औंस) की और 5% एबीवी (अल्कोहल बाय वॉल्यूम) से कम नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ी अपने हिसाब से बीयर और कैन या बोतल का चुनाव कर सकते हैं. लेकिन उल्टी करने पर एक अतिरिक्त लैप दंडस्वरूप दौड़ना पड़ता है.

Beermile.com के अनुसार, यह खेल “आधा गैस्ट्रिक चैलेंज और आधा एथलेटिक प्रयास” है और बेलमोर इसमें सबसे बेहतरीन हैं. गार्जियन को दिए गए इंटरव्यू में बेलमोर कहते हैं, “कम उम्र से ही अगर मुझे दौड़ अभ्यास के बाद ज्यादा तरल पीना पड़ता था, मैं पूरी पानी की बोतल बहुत कम समय में खत्म कर देता था. मैं इलेक्ट्रोलाइट मिक्स, गेटोरेड, कुछ भी हो, मैं जितनी जल्दी जरूरत होती, उतनी जल्दी पी सकता था. इसलिए मुझे पता था कि मैं तेजी से गटक सकता हूं.” 

रिकॉर्ड और दबदबा 

उन्होंने दुनिया भर के बीयर माइल इवेंट्स में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीयर्स गटकीं भी. जुलाई के अंत में पुर्तगाल में आयोजित बीयर माइल वर्ल्ड क्लासिक में बेलमोर ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और 4 मिनट 27.1 सेकंड का समय दर्ज किया. तुलना के लिए, एक मील दौड़ का सबसे तेज समय 3:43.13 है, जिसे मोरक्को के हिचम एल गुएर्रूज ने 1999 में बनाया था. लेकिन एल गुएर्रूज ने दौड़ के दौरान चार बीयर नहीं पी थीं. 

मजाक में शुरू हो गया करियर

हालांकि बेलमोर अब बीयर माइल के बादशाह हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. विश्वविद्यालय में बेलमोर एक प्रतिस्पर्धी धावक थे, 800 मीटर और 1500 मीटर में विशेषज्ञता रखते थे और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में कनाडा का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. लेकिन 21 साल की उम्र में ही उन्होंने बीयर माइल को खोजा. गार्जियन को दिए गए इंटरव्यू में बेलमोर कहते हैं, “मैंने इसे खोजा नहीं, यह खुद मेरे पास आ गया.” 2016 में उन्होंने बीयर माइल महज मजे के लिए आजमाया. उनके जुड़वां भाई ने उनके समय और बीयर की खपत की निगरानी की और एक दोस्त ने इसका वीडियो बनाया. पहले ही प्रयास में उन्होंने अनौपचारिक रूप से विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड होने के बाद बेलमोर की यह यात्रा शुरू हुई.

अगली सुबह फोन आया और उसके बाद अगले दिन विश्व चैंपियन

बेलमोर बताते हैं, “अगली सुबह मुझे ‘बीयर माइल वर्ल्ड क्लासिक’ नाम के अकाउंट से मैसेज मिला. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते लंदन, इंग्लैंड में प्रतियोगिता हो रही है. उन्होंने कहा, ‘हम आपका फ्लाइट किराया देंगे, आपका पूरा ट्रिप देंगे. क्या आप आज रात फ्लाइट पकड़कर इस वीकेंड यहां आ सकते हैं?’” वे गए और सिर्फ एक बार बीयर माइल का अनुभव करने के लिए. लेकिन जेट लैग के बावजूद, बेलमोर ने बीयर माइल वर्ल्ड क्लासिक जीता, इंग्लैंड के डेल किंग क्लटरबक को 15 सेकंड से हराया.

एक पैर में बिना जूते के भी बने थे चैंपियन

बेलमोर ने 2017 की दौड़ में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन 2018 में फिर लौटे, जहां उन्हें क्लटरबक से हार का सामना करना पड़ा क्योंकि बेलमोर को सभी बीयर खत्म न करने का दोषी माना गया. हालांकि 2019 में उन्होंने जीत हासिल की, 2020 में अनुपस्थित रहे, और तब से हर साल जीत रहे हैं, यानी लगातार पांच बार से उन्हें कोई हरा नहीं पाया है. 2023 का वर्ल्ड क्लासिक खेल रोमांच से भरा था, जब दौड़ की शुरुआत में ही बेलमोर का एक जूता निकल गया. दर्शक सीटों के किनारे पर बैठे थे, लेकिन बेलमोर ने सिर्फ एक जूते में ही ट्रैक पर धमाकेदार दौड़ लगाते हुए एक और खिताब अपने नाम किया. बीयर पीते हुए मील दौड़ने में वह दुनिया के सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. उनके पास ओवरऑल विश्व रिकॉर्ड, कैन बीयर का रिकॉर्ड और नॉन-अल्कोहॉलिक बीयर माइल का भी सर्वश्रेष्ठ समय है.

आज कोरी बेलमोर का नाम बीयर माइल की दुनिया में सफलता का पर्याय बन चुका है. उनकी तेज दौड़ और असाधारण ‘चगिंग’ तकनीक ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया है. हालांकि वे मानते हैं कि कुछ लोग उन्हें ‘शराबी’ या ‘नकारात्मक’ व्यक्ति समझ सकते हैं, क्योंकि शराब आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाती है. फिर भी उनका मानना है कि यह खेल उनकी अनूठी शारीरिक क्षमता और एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन है. 

ये भी पढ़ें:-

एमएस धोनी का 100 करोड़ का मानहानि केस मामला बढ़ा आगे, हाईकोर्ट ने 11 साल बाद लिया ये फैसला

वॉर्नर ने तोड़ दिया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, क्रिस गेल के क्लब में एंट्री, अब शोएब मलिक अगला निशाना

263529 गेंद, विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक इंडियन और 60000+ फेंकने वाला भी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel