22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉर्नर ने तोड़ दिया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, क्रिस गेल के क्लब में एंट्री, अब शोएब मलिक अगला निशाना

David Warner breaks Virat Kohli T20 Record : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद भी टी20 सर्किट में सक्रिय हैं. आईपीएल में 66 अर्धशतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर का बल्ला अब भी जोरदार अंदाज में रन बरसा रहा है. उन्होंने अब विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है.

David Warner breaks Virat Kohli T20 Record : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनका बल्ला अभी भी खामोश नहीं हुआ है. टी20 क्रिकेट के धमाकेदार बल्लेबाज अब भी सर्किट में सक्रिय हैं और चौकों-छक्कों से गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर रहे हैं. वार्नर के नाम पर टी20 के कई रिकॉर्ड हैं. आईपीएल को ही ले लीजिए, उन्होंने 66 अर्धशतक लगाए हैं, जो इस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा हैं. सबसे पहले स्थान पर विराट कोहली हैं. हालांकि वह रिकॉर्ड भले ही कोहली के नाम पर हो, लेकिन वॉर्नर ने अब उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वॉर्नर कोहली को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वॉर्नर ने यह उपलब्धि इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड प्रतियोगिता में अपनी टीम लंदन स्पिरिट और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच हुए मुकाबले में हासिल की. इस मैच में वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. उनका स्ट्राइक रेट 139 से ज्यादा रहा. अब वॉर्नर के नाम 419 टी20 मैचों में 13,545 रन दर्ज हैं. उनका औसत 36.80 और स्ट्राइक रेट 140 से अधिक है. इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 113 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 135 रन है.  दूसरी ओर, भारतीय स्टार विराट कोहली ने 414 मैचों और 397 पारियों में 13,543 रन बनाए हैं. उनका औसत 41.92 और स्ट्राइक रेट 134.67 है. कोहली के नाम नौ शतक और 105 अर्धशतक हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन है.

Image 166
David warner playing in the hundred. Image: x

‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल हैं सबसे टॉप पर

बात करें, टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की, तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस फॉर्मेट में क्रांति ला दी थी और इस फॉर्मेट के पहले बड़े सुपरस्टार बने. उन्होंने 463 मैचों में 455 पारियों के दौरान 14,562 रन बनाए हैं. उनका औसत 36.22 और स्ट्राइक रेट 144.75 है. उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन है. वहीं दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स और तीसरे स्थान पर शोएब मलिक हैं. वॉर्नर मलिक से अब ज्यादा पीछे नहीं हैं, अगले मैच में ही वे मलिक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल – 14562 रन

कायरन पोलार्ड – 13854 रन 

एलेक्स हेल्स – 13814 रन

शोएब मलिक – 13571 रन

डेविड वॉर्नर – 13545 रन

विराट कोहली – 13543 रन

वॉर्नर के प्रदर्शन के बावजूद नहीं जीती टीम

वहीं मैच की बात करें, तो वार्नर के इस प्रयास के बावजूद उनकी टीम मैनचेस्टर के दिए 164 रनों के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. मैनचेस्टर की पारी में फिल सॉल्ट (20 गेंदों में 31 रन, चार चौके, एक छक्का), बेन मैककिनी (12 गेंदों में 29 रन, दो चौके, तीन छक्के) और जोस बटलर (37 गेंदों में 46 रन, तीन चौके, दो छक्के) का योगदान रहा. जबकि लंदन स्पिरिट 153 रन तक ही पहुंच पाई और 10 रन से मुकाबला हार गई. यह वॉर्नर का पहला द हंड्रेड सीजन है और वह अब तक 3 मैचों में 150 रन बनाकर शीर्ष रन-स्कोरर हैं. उनका औसत 75.00 और स्ट्राइक रेट 141.50 है, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-

इस खिलाड़ी का करियर खत्म! BCCI ने रख दी ऐसी शर्त, पास हुए तभी मिलेगा मौका

263529 गेंद, विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक इंडियन और 60000+ फेंकने वाला भी

मैच है या मजाक! 50 ओवर का मुकाबला केवल 5 गेंद में समाप्त, इस टीम ने विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel