22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: हैरान कर देने वाला नजारा, AUS vs SA मैच में गेंद स्टंप पर लगी लाइट भी जली, खिलाड़ी आउट नहीं

Watch, AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान कॉर्बिन बॉश की गेंद ने स्टंप को हिट किया लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं. दुर्लभ क्रिकेट मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैन्स हैरान.

Watch, AUS vs SA: डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों ने एक ऐसा पल देखा, जिसे मैदान पर बेहद कम देखने को मिलता है. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की गेंद ने सीधे स्टंप को हिट किया, लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से हिली तक नहीं. यह नज़ारा खिलाड़ी और दर्शकों, दोनों के लिए हैरानी का सबब बन गया.

गेंद लगी स्टंप पर, गिल्लियां नहीं गिरीं

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर यह हैरान कर देने वाली घटना हुई. बॉश ने ऑफ स्टंप की लाइन पर फुल लेंथ डिलीवरी डाली. स्ट्राइक पर मौजूद मिचेल ओवेन बड़े शॉट की कोशिश में गेंद को पूरी तरह मिस कर गए. गेंद सीधे ऑफ स्टंप से टकराई और जिंग बेल्स तुरंत रोशनी से जगमगा उठीं.

आमतौर पर ऐसी स्थिति में गिल्लियां नीचे गिर जाती हैं और बल्लेबाज आउट हो जाता है, लेकिन इस बार किस्मत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ थी. गेंद का टकराव इतना हल्का था कि गिल्लियां टस से मस नहीं हुईं और मजबूती से अपनी जगह पर टिकी रहीं. गेंद सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में जा समाई.

कॉर्बिन बॉश इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए और कुछ देर तक बस स्टंप की ओर देखते रहे. टीवी रिप्ले में भी साफ दिखा कि गेंद ने स्टंप को पूरी तरह छुआ था, लेकिन गिराने लायक ताकत नहीं थी.

सोशल मीडिया पर छाया अनोखा पल

ऐसे दुर्लभ पल क्रिकेट इतिहास में गिने-चुने बार ही देखने को मिलते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने मजाकिया कमेंट्स करते हुए इसे “गिल्लियों की छुट्टी” और “क्रिकेट का करिश्मा” बताया.

हालांकि बॉश को इस डिलीवरी पर विकेट नहीं मिला, लेकिन यह क्षण मैच का सबसे यादगार हाइलाइट बन गया. एक बार फिर यह साबित हुआ कि क्रिकेट में हर गेंद पर कुछ भी हो सकता है और यही इस खेल को सबसे रोमांचक बनाता है.

ये भी पढ़ें-

संजू सैमसन का CSK और KKR में ट्रेड की अफवाहों के बीच राजस्थान रॉयल्स का पोस्ट वायरल

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से छिन जाएगी वर्ल्ड कप की मेजबानी! सामने आई बड़ी वजह

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका  ने बनाया T20I का नया रिकॉर्ड, ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel