24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा, ‘ये सब वर्ल्ड कप जीतने के बाद करना’

भारत ने रविवार को शान से एशिया कप का खिताब आठवीं बार जीत लिया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसके ही घर में बुरी तरह हराया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. मोहम्मद सिराज के छह विकेट से भारत ने श्रीलंका को 50 के स्कोर पर ढेर कर दिया. उसके बाद टीम इंडिया 10 विकेट से आराम से जीता.

एशिया कप के 2023 में इतिहास को फिर से लिखते हुए, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शिखर मुकाबले में श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबले को एकतरफा फाइनल में बदलने के लिए तेज गेंदबाजी मास्टरक्लास का प्रदर्शन किया. गत चैंपियन पर भारत की शानदार जीत से उत्साहित रोहित ने एक उल्लेखनीय बयान जारी किया, जिसने फाइनल मैच के बाद सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को चौंका दिया.

रोहित शर्मा ने पत्रकारों को चौंकाया

अपने अनूठे हाव-भाव के लिए जाने जाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोलंबो में मैच स्थल पर तेज आवाज के पटाखे जलाने से रोकने का प्रयास करते देखा गया. एक गुदगुदाने वाली प्रतिक्रिया जारी करते हुए, रोहित ने प्रशंसकों से भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पटाखे फोड़ने का आग्रह किया. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘विश्व कप जीतने के बाद फोड़ो यार.’ (विश्व कप जीतने के बाद पटाखे फोड़ें).’ रोहित का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल जब रोहित शर्मा मीडिया के सामने कुछ बयान दे रहे थे, तब अचानक पूरा हॉल पटाखों से शोर से गूंजने लगा. यहां तक कि रोहित को अपनी बात बीच में ही रोकनी पड़ी. उसके बाद रोहित ने कहा कि ये पटाखे वर्ल्ड कप जीतने के बाद चलाना.

Also Read: रोहित शर्मा-विराट कोहली की जोड़ी ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ मैच में किया कमाल

रोहित और टीम इंडिया के लिए आगे क्या है?

दो बार का चैंपियन भारत अगले महीने आईसीसी विश्व कप के 50 ओवर के संस्करण की मेजबानी करेगा. भारतीय कप्तान एशिया कप से पहले अपने अंतिम सफेद गेंद वाले मैच में पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे. भारत में ICC आयोजन की तैयारी में, रोहित एंड कंपनी पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) श्रृंखला खेलेगी.

https://twitter.com/Sanjayred9y/status/1703460939977392304

रोहित ने एशिया कप में कैसा प्रदर्शन किया

भारतीय कप्तान रोहित के बारे में बात करें तो 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने एशिया कप में बल्ले से प्रभावशाली अभियान चलाया. अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट के 2023 संस्करण के दौरान 50 ओवर के प्रारूप में 10,000 रन पूरे किए. रोहित 50 ओवर के प्रारूप में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. 48.50 की औसत से रोहित एशिया कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे. भारत के सभी फॉर्मेट के कप्तान ने एशिया कप की 5 पारियों में 194 रन बनाए.

रोहित ने मैच विनर सिराज के बारे में क्या कहा?

रोहित ने तेज गेंदबाज सिराज की तारीफ की, जिन्होंने छह विकेट लेकर टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाई. पेस ऐस सिराज एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 50 रन पर समेटने के बाद एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. रोहित ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिराज का यहां विशेष रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए, जब पिच इतनी सूखी दिख रही हो, तो गेंद को इस तरह घुमाना एक विशेष कौशल है. मुझे उम्मीद है कि वह इसे थोड़े लंबे समय तक जारी रखेगा. साथ ही हमें बस यह देखने की जरूरत है कि सभी गेंदबाज सुनिश्चित करें कि वे तरोताजा हों. और हम सामने होने वाले खेलों के लिए तैयार रहें.’

एशिया कप में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारत का एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा. पूरे टूर्नामेंट में भारत को केवल एक हार का सामना करना पड़ा. वह बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी. भारत और पाकिस्तान का ग्रुप चरण का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. ग्रुप चरण में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. उसके बाद भारत ने अपने सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. एक लो स्कोरिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को भी हराया. बांग्लादेश के खिलाफ गैरजरूरी मुकाबले में भारत ने युवा खिलाड़ियों को आजमाया और मामूली अंतर से हार गया. उसके बाद फाइनल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह रौंद दिया.

Also Read: मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में किया कमाल, चामिंडा वास के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

2023 World Cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें