21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: विंटेज रोल्स-रॉयस में दिखा धोनी का शाही अंदाज, रांची की सड़कों पर नजर आए कैप्टन कूल

Watch MS Dhoni in Vintage Rolls-Royce: महेंद्र सिंह धोनी अपने विंटेज रोल्स-रॉयस कार कलेक्शन के साथ रांची की सड़कों पर दिखे. फैन्स ने वीडियो वायरल कर दिया और उनकी सादगी व शाही अंदाज की जमकर तारीफ की.

Watch MS Dhoni in Vintage Rolls-Royce:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका क्रिकेट नहीं बल्कि उनका शानदार कार कलेक्शन बना है. हाल ही में धोनी रांची की सड़कों पर अपनी विंटेज रोल्स-रॉयस कार चलाते हुए नजर आए. जैसे ही उन्होंने इस कार को अपने फार्महाउस से बाहर निकाला, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उन्हें देखने के लिए सड़कों पर जुट गए. उनकी एक झलक पाने के लिए कई फैन्स कार के पीछे दौड़ पड़े और इस नजारे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.

धोनी और क्लासिक अंदाज की झलक

महेंद्र सिंह धोनी का कार और बाइक प्रेम किसी से छुपा नहीं है. उनके गैराज में लग्जरी और विंटेज दोनों तरह की गाड़ियों का शानदार कलेक्शन मौजूद है. इस बार उन्होंने अपनी विंटेज रोल्स-रॉयस कार को ड्राइव कर सबको चौंका दिया. यह कार देखने में बेहद शाही और क्लासिक अंदाज की लग रही थी. जब धोनी रांची की सड़कों पर इस गाड़ी में निकले तो वहां मौजूद लोगों की नजरें उसी पर टिक गईं. कार का शाही लुक और धोनी की सादगी, दोनों ने मिलकर उस पल को खास बना दिया.

धोनी का वायरल वीडियो

जैसे ही धोनी अपनी कार लेकर सड़कों पर निकले, वहां मौजूद फैन्स की खुशी देखते ही बन रही थी. लोग उन्हें देखने के लिए कार के पीछे दौड़ने लगे. कई फैन्स ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाया और कुछ ने उनकी तस्वीरें भी खींचीं. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देशभर में लोग धोनी की इस झलक को देखकर उत्साहित हो उठे. फैन्स उन्हें ‘किंग ऑफ स्टाइल’ कहकर पुकार रहे हैं तो कई लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

सादगी भरा जीवन, शाही अंदाज

महेंद्र सिंह धोनी करोड़ों की दौलत और अपार शोहरत के मालिक होने के बावजूद हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में जितनी ऊंचाई हासिल की है, उतनी ही सादगी उनके जीवन में नजर आती है. धोनी ज्यादातर समय अपने शहर रांची में बिताते हैं. वे कई बार आम लोगों के बीच बिना किसी सुरक्षा घेरे के नजर आ जाते हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक सच्चा आइकन मानते हैं. इस बार रोल्स-रॉयस के साथ उनका शाही अंदाज और सादगी का मेल फैन्स के दिलों को छू गया.

सोशल मीडिया पर धोनी की दीवानगी

धोनी का हर अंदाज उनके फैन्स के लिए खास होता है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस विंटेज कार राइड की तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं. कोई उन्हें “स्टाइल का बादशाह” कह रहा है, तो कोई उनकी सरलता की तारीफ कर रहा है कि इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद वह बिना दिखावे के अपने शहर की सड़कों पर घूमते हैं. यही वजह है कि धोनी का क्रेज कभी कम नहीं होता, बल्कि समय के साथ और बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

कई दिग्गजों के सिर… योगराज सिंह ने कपिल देव पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप

हार्दिक पंड्या की घड़ी पर भारी पूरी पाक टीम की सालाना कमाई, कोहिनूर से भी अनमोल कलाई की शान

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत को दी वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाई झलक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel