21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्दिक पंड्या की घड़ी पर भारी पूरी पाक टीम की सालाना कमाई, कोहिनूर से भी अनमोल कलाई की शान

Hardik Pandya and Asia Cup 2025: हार्दिक पंड्या की 20 करोड़ की Richard Mille घड़ी पाकिस्तान टीम के 17 खिलाड़ियों की सालाना सैलरी से भी महंगी, एशिया कप से पहले सुर्खियों में आए हार्दिक.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारत और पाकिस्तान जैसे चिर-प्रतिद्वंदी देशों के बीच मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चर्चा का केंद्र बन गए हैं. वजह है उनकी कलाई पर सजी एक शानदार और महंगी घड़ी, जिसकी कीमत ने सभी को हैरत में डाल दिया है. खास बात यह है कि पंड्या की घड़ी की कीमत इतनी ज्यादा है कि पाकिस्तान टीम के एशिया कप के लिए चुने गए सभी 17 खिलाड़ियों की सालाना सैलरी मिलाकर भी वह रकम पूरी नहीं हो पाती. (Hardik Pandya Watch More Valuable than Income of Pakistan Team).

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सैलरी स्ट्रक्चर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने खिलाड़ियों को ग्रेडिंग सिस्टम के तहत सालाना कॉन्ट्रैक्ट देता है. इस बार एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में अलग-अलग ग्रेड में खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ग्रेड बी, ग्रेड सी और ग्रेड डी में आने वाले खिलाड़ियों की सैलरी अलग-अलग तय की गई है. इसी आधार पर उनके सालाना पैकेज का अंदाजा लगाया जा सकता है. PCB ने इस साल से अपने एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से ग्रेड ए को हटा दिया है. अब केवल ग्रेड बी, सी और डी कैटगरी ही हैं.

ग्रेड बी की सैलरी 1 करोड़ 69 लाख

पाकिस्तान टीम के 7 खिलाड़ी ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं. इनमें अबरार अहमद, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, सैम अयूब, सलमान आगा और शाहीन अफरीदी शामिल हैं. इन सभी की सालाना सैलरी भारतीय करेंसी में 1 करोड़ 69 लाख 2 हजार 540 रुपये है. इस तरह से सातों की कुल सैलरी का योग 11 करोड़ 83 लाख 17 हजार 780 रुपये होता है. यह रकम अकेले हार्दिक पंड्या की घड़ी के मुकाबले काफी कम पड़ती है.

ग्रेड सी की सैलरी 93 लाख 90 हजार

पाकिस्तान टीम के 5 खिलाड़ी ग्रेड सी में आते हैं. इस लिस्ट में फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज और शाहिबजादा फरहान के नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की सालाना सैलरी भारतीय करेंसी में 93 लाख 90 हजार 300 रुपये तय की गई है. पांचों खिलाड़ियों की कुल सैलरी का आंकड़ा 4 करोड़ 69 लाख 51 हजार 500 रुपये होता है.

ग्रेड डी की सैलरी 56 लाख

टीम के शेष 5 खिलाड़ी ग्रेड डी कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं. इनमें से हर एक को भारतीय करेंसी में 56 लाख 34 हजार 180 रुपये मिलते हैं. सभी की कुल सैलरी मिलाकर 2 करोड़ 81 लाख 70 हजार 900 रुपये होती है. ग्रेड डी खिलाड़ी अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर निचले पायदान पर गिने जाते हैं, लिहाजा उनकी सैलरी भी सबसे कम होती है.

हार्दिक की घड़ी की कीमत 20 करोड़ रुपये

अब जब सभी 17 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सालाना सैलरी को जोड़ दिया जाए, तो यह रकम कुल 19 करोड़ 34 लाख रुपये बनती है. लेकिन इसके बावजूद भी यह राशि हार्दिक पंड्या की घड़ी से कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई में प्रैक्टिस के दौरान पंड्या को Richard Mille RM 27-04 मॉडल की घड़ी पहने देखा गया. इस घड़ी की मार्केट प्राइस लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह वही ब्रांड है जो दुनिया के टॉप एथलीट्स और सेलिब्रिटीज की पसंद माना जाता है.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत को दी वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाई झलक

भारत को पछाड़ इंग्लैंड ने बनाया महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका को दी ODI क्रिकेट सबसे बड़ी हार

US Open 2025: 44,00,37,421 की  रिकॉर्ड प्राइज मनी अपने नाम कर अल्काराज बने चैंपियन, छठा ग्रैंड स्लैम किया नाम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel