22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉशिंगटन सुंदर IND vs AUS T20 सीरीज में बने भारत की जीत के अनसंग हीरो, मिला यह अवॉर्ड, देखें Video

Washington Sundar: भारत की 2-1 T20I सीरीज जीत में वॉशिंगटन सुंदर का शांत लेकिन प्रभावी प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हुआ. तीसरे मैच में उनकी 49* रन की तूफ़ानी पारी और चौथे मैच में 3/3 की गेंदबाजी ने भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई. इसी दम पर उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Washington Sundar: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज 2-1 से जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. यह जीत सिर्फ स्टार खिलाड़ियों की चमक नहीं थी, बल्कि उन खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा भी थी जो चुपचाप टीम को संतुलन देते हैं. इन्हीं में से एक हैं वॉशिंगटन सुंदर, जिन्हें उनकी दमदार और उपयोगी प्रदर्शन की वजह से इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. मैदान पर उनकी शांति और हर मौके पर योगदान ने भारत की जीत को और खास बना दिया. (Washington Sundar Awarded as Impact Player of the Series). 

भारत का सीरीज पर कब्जा

ब्रिस्बेन में पांचवां T20I मैच तेज बारिश और बिजली गिरने की वजह से रद्द कर दिया गया. मैच भले न हो पाया, लेकिन भारत पहले ही 2-1 की बढ़त हासिल कर चुका था, इसलिए टीम ने खुशी के साथ ट्रॉफी अपने नाम की. मैदान पर दिखी खिलाड़ियों की मुस्कान बता रही थी कि यह सीरीज जीत उनके लिए कितनी अहम थी.

वॉशिंगटन सुंदर बने इम्पैक्ट प्लेयर

मैच के बाद BCCI ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के अंदर का माहौल दिखाया गया. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने घोषणा की कि टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल खाजा सुंदर को यह सम्मान देंगे. राहिल ने वॉशिंगटन का नाम लेते हुए उन्हें मेडल पहनाया. सुंदर ने भी इस मौके पर उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि टीम के पीछे काम करने वाले लोग उनकी सफलता के असली हीरो हैं. उन्होंने कहा ऐसे इंसान से मेडल मिलना बहुत ख़ास है. ऑस्ट्रेलिया में खेलना और टीम की जीत में योगदान देना मेरे लिए गर्व की बात है.

पहले दो मैच में मौका नहीं मिला

सीरीज की शुरुआत के पहले दो मैचों में सुंदर को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. लेकिन जैसे ही उन्हें तीसरे मैच में मौका मिला, उन्होंने तुरंत अपनी काबिलियत साबित कर दी. यह दिखाता है कि भले ही मौका देर से मिले, पर सही खिलाड़ी हर अवसर को सोने में बदल देता है. उनकी वापसी ने भारतीय लाइन-अप को वह संतुलन दिया जिसकी टीम को तलाश थी.

तीसरे मैच में बनाए ताबड़तोड़ 49 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में सुंदर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बल्ले से मैच को पलटकर रख दिया. उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. उनकी पारी में 3 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे. यह पारी भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण बनी. मुश्किल लग रहा 186 का लक्ष्य भारत ने आसान बना दिया और मैच पांच विकेट से जीत लिया.

चौथे मैच में ऑलराउंड शो

चौथे T20I में सुंदर ने ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्ले के साथ सिर्फ 7 गेंदों में 12 रन की तेज पारी खेली और फिर 1.2 ओवर यानी 8 गेंद में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने पहले मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड किया और फिर ऑस्ट्रेलिया की टेल को साफ कर दिया. उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारत ने सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली, जो बाद में निर्णायक साबित हुई.

ये भी पढ़ें-

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 रन से हराया, सीरीज में 2-1 बढ़त

Watch: ऐसा क्रेज देखा है कहीं… धोनी ने फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो वायरल

Viral Video: सूर्यकुमार यादव ने ये क्या किया! तिलक वर्मा के बर्थडे का सेलिब्रेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel