Washington Sundar: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज 2-1 से जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. यह जीत सिर्फ स्टार खिलाड़ियों की चमक नहीं थी, बल्कि उन खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा भी थी जो चुपचाप टीम को संतुलन देते हैं. इन्हीं में से एक हैं वॉशिंगटन सुंदर, जिन्हें उनकी दमदार और उपयोगी प्रदर्शन की वजह से इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. मैदान पर उनकी शांति और हर मौके पर योगदान ने भारत की जीत को और खास बना दिया. (Washington Sundar Awarded as Impact Player of the Series).
भारत का सीरीज पर कब्जा
ब्रिस्बेन में पांचवां T20I मैच तेज बारिश और बिजली गिरने की वजह से रद्द कर दिया गया. मैच भले न हो पाया, लेकिन भारत पहले ही 2-1 की बढ़त हासिल कर चुका था, इसलिए टीम ने खुशी के साथ ट्रॉफी अपने नाम की. मैदान पर दिखी खिलाड़ियों की मुस्कान बता रही थी कि यह सीरीज जीत उनके लिए कितनी अहम थी.
वॉशिंगटन सुंदर बने इम्पैक्ट प्लेयर
मैच के बाद BCCI ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के अंदर का माहौल दिखाया गया. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने घोषणा की कि टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल खाजा सुंदर को यह सम्मान देंगे. राहिल ने वॉशिंगटन का नाम लेते हुए उन्हें मेडल पहनाया. सुंदर ने भी इस मौके पर उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि टीम के पीछे काम करने वाले लोग उनकी सफलता के असली हीरो हैं. उन्होंने कहा ऐसे इंसान से मेडल मिलना बहुत ख़ास है. ऑस्ट्रेलिया में खेलना और टीम की जीत में योगदान देना मेरे लिए गर्व की बात है.
पहले दो मैच में मौका नहीं मिला
सीरीज की शुरुआत के पहले दो मैचों में सुंदर को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. लेकिन जैसे ही उन्हें तीसरे मैच में मौका मिला, उन्होंने तुरंत अपनी काबिलियत साबित कर दी. यह दिखाता है कि भले ही मौका देर से मिले, पर सही खिलाड़ी हर अवसर को सोने में बदल देता है. उनकी वापसी ने भारतीय लाइन-अप को वह संतुलन दिया जिसकी टीम को तलाश थी.
तीसरे मैच में बनाए ताबड़तोड़ 49 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में सुंदर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बल्ले से मैच को पलटकर रख दिया. उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. उनकी पारी में 3 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे. यह पारी भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण बनी. मुश्किल लग रहा 186 का लक्ष्य भारत ने आसान बना दिया और मैच पांच विकेट से जीत लिया.
चौथे मैच में ऑलराउंड शो
चौथे T20I में सुंदर ने ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्ले के साथ सिर्फ 7 गेंदों में 12 रन की तेज पारी खेली और फिर 1.2 ओवर यानी 8 गेंद में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने पहले मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड किया और फिर ऑस्ट्रेलिया की टेल को साफ कर दिया. उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारत ने सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली, जो बाद में निर्णायक साबित हुई.
ये भी पढ़ें-
NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 रन से हराया, सीरीज में 2-1 बढ़त
Watch: ऐसा क्रेज देखा है कहीं… धोनी ने फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो वायरल

