15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ इस वजह से अपना आपा खो देते थे वीरेंद्र सहवाग, कराची की ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात

Virender Sehwag on IND vs PAK: पूर्व भारतीय आक्रामक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के मशहूर पेस अटैक के खिलाफ अपने कुछ सबसे विस्फोटक पारियां खेली हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी भी एक वजह थी, जो सहवाग को आपा खोने पर मजबूर कर देती थी. 

Virender Sehwag on IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता चरम पर रहती है. एशिया कप में फिर से एक बार यह हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा, इसके लिए पूरा क्रिकेट प्रशंसक वर्ग तैयार रहेगा. लेकिन यह आज अचानक उत्पन्न हुई परिस्थिति नहीं है. क्रिकेट की कई पीढ़ियां खेल की इस राइवलरी को आगे बढ़ाती आई हैं. आमिर सोहैल और वेंकटेश प्रसाद की टसल हो या गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी की तीखी नोक-झोक. लेकिन ये सभी खेल के माध्यम से भी महफिल लूटते थे. पूर्व भारतीय आक्रामक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के मशहूर पेस अटैक के खिलाफ अपने कुछ सबसे विस्फोटक पारियां खेली हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी भी एक वजह थी, जो सहवाग को आपा खोने पर मजबूर कर देती थी. 

46 वर्षीय सहवाग ने कुल 42 मैच खेले और 50.65 की औसत से रन बनाए, लेकिन उनमें से ज्यादातर मुकाबले हार में खत्म हुए. उन्होंने 17 मैच जीते जबकि 21 में हार का सामना किया. यही बात उन्हें सबसे ज्यादा खलती है. सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा एक्स (X) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “जब भी पाकिस्तान से हारते थे तो मेरा ध्यान भटक जाता था. मैं अपना धैर्य और सब कुछ खो देता था.” पाकिस्तान के खिलाफ हार उन्हें अपना आपा खोने पर मजबूर कर देती थी. 

कराची में ताबड़तोड़ पारी का खोला राज

आखिरी बार जब भारत 2008 में पाकिस्तान दौरे पर गया था, तो कराची में हंगामा खड़ा हो गया था. सहवाग ने जब 300 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज पर कदम रखा तो उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 95 गेंदों पर 119 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 12 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 125.26 रहा. सहवाग ने अकेले दम पर भारत को 47 गेंद शेष रहते छह विकेट से आसान जीत दिलाई. खास बात यह रही कि उन्होंने यह अद्भुत कारनामा उपवास की हालत में किया. उस पारी को याद करते हुए सहवाग ने कहा, “उस दिन मेरा व्रत था. खाली पेट था. मुझे रन बनाने थे ताकि उस भूख को शांत कर सकूं.”

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

सहवाग ने अपनी पारियों का राज ऐसे समय खोला है, जब भारत को फिर से पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ना है. आगामी एशिया कप के इस संस्करण में भारत ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), पाकिस्तान और ओमान की टीमें हैं. भारत अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू करेगा. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे और 19 सितंबर को अबू धाबी में भारत का अंतिम ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ होगा.

भारत की एशिया कप टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

ये भी पढ़ें:-

BCCI ने श्रेयस अय्यर को दिया कप्तानी का तोहफा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस इंडियन टीम को करेंगे लीड

बल्ले और टोपी की कीमत करोड़ों में, क्रिकेटरों की 8 सबसे महंगी और यादगार चीजें हुईं हैं नीलामी

श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकता है BCCI, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम इंडिया को करेंगे लीड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel