13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI ने श्रेयस अय्यर को दिया कप्तानी का तोहफा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस इंडियन टीम को करेंगे लीड

Shreyas Iyer to captain India A vs Australia A: बीसीसीआई ने शनिवार (6 सितंबर 2025) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली दो चार-दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की. इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. वहीं ध्रुव जुरेल इस टीम के उपकप्तान बने हैं.

Shreyas Iyer to captain India A vs Australia A: लंबे समय से टीम इंडिया में नजरअंदाज किए जा रहे श्रेयस अय्यर को आखिरकार बड़ा मौका मिला है. बीसीसीआई ने शनिवार (6 सितंबर 2025) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली दो चार-दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की. इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. वहीं ध्रुव जुरेल इस टीम के उपकप्तान बने हैं. अय्यर आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए थे. उन्हें एशिया कप की टीम से भी बाहर रखा गया था. लेकिन अब इंडिया ए सीरीज में कप्तानी मिलना उनके करियर के लिए अहम माना जा रहा है.

यह सीरीज अय्यर के टेस्ट करियर की संभावनाओं को भी मजबूती दे सकती है. श्रेयस अय्यर के लिए यह सीरीज वापसी का सुनहरा मौका है. कप्तानी मिलने से उनके टेस्ट करियर को नई दिशा मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन, बी साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी भी चयनकर्ताओं की निगाह रहे और उन्हें इस टीम में मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों को सीनियर टीम तक पहुंचाने का रास्ता खोल सकता है. दलीप ट्रॉफी में शतक लगाकर शानदार खेल दिखाने वाले नारायण जगदीशन को भी मौका दिया गया है. हालांकि रजत पाटीदार, सरफराज खान और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को इसमें मौका नहीं मिला.

गेंदबाजी कमान

टीम की गेंदबाजी इकाई में खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और यश ठाकुर को शामिल किया गया है. वहीं, स्पिन विभाग को मजबूती देने के लिए मानव सुथार और तनुष कोटियान को जगह दी गई है. इसके अलावा, दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाले आयुष बडोनी को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.

केएल राहुल और शमी भी होंगे शामिल

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को इंडिया A टीम में दूसरे चार दिवसीय मैच (23 सितंबर से) जोड़ा जाएगा. यानि वे पहले मैच (16–19 सितंबर) के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे. पहला मैच खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट दो खिलाड़ियों को बाहर करेगा और उनकी जगह राहुल व सिराज को शामिल किया जाएगा. सीधी सी बात ये है कि पहला मैच में राहुल और सिराज नहीं खेलेंगे. वहीं दूसरे मैच में दोनों टीम में होंगे और स्क्वॉड में से दो खिलाड़ियों को रिप्लेस करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ इंडिया A का स्क्वॉड 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान व विकेटकीपर), एन जगदीशन (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे वाली सीरीज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया ए टीम अगले हफ्ते भारत पहुंचेगी, जहां उसका कार्यक्रम दो चार-दिवसीय रेड-बॉल मुकाबलों और तीन वनडे मैचों का होगा. दोनों अनौपचारिक टेस्ट मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि तीनों वनडे मुकाबलों की मेजबानी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगी.

ये दोनों ही मैच लखनऊ में खेले जाएंगे. 

पहला चार दिवसीय मैच: 16 से 19 सितंबर 2025

दूसरा चार दिवसीय मैच: 23 से 26 सितंबर 2025

वनडे मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

पहला वनडे: 30 सितंबर 2025

दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर 2025

तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर 2025

ये भी पढ़ें:-

बल्ले और टोपी की कीमत करोड़ों में, क्रिकेटरों की 8 सबसे महंगी और यादगार चीजें हुईं हैं नीलामी

श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकता है BCCI, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम इंडिया को करेंगे लीड

तो इसलिए टी20I से रिटायर हुए मिचेल स्टार्क, बोले- मैं जितना संभव हो सके उतना…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel