30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा को लेकर वीरेंद्र सहवाग की तमन्ना, 2027 के विश्वकप को लेकर कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा पर इन दिनों सभी पूर्व खिलाड़ियों का प्यार उमड़ पड़ा है. वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा तमन्ना जाहिर की है. 2027 विश्वकप को लेकर सहवाग ने कैप्टन हिटमैन से बड़ी मांग भी रख दी है. Virender Sehwag on Rohit Sharma Career.

Rohit Sharma: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार कप्तानी के लिए रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. रोहित की अगुवाई में भारत ने पिछले 9 महीनों में लगातार दो आईसीसी खिताब जीते हैं, जो किसी भी अन्य भारतीय कप्तान ने अब तक हासिल नहीं किया है. रोहित अब महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों खिताब अपने नाम किए हैं. इस सफलता के साथ रोहित ने खुद को क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शामिल कर लिया है.

रोहित शर्मा ने पिछले 12 महीनों में लगातार दो आईसीसी खिताब जीते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आक्रामक और निडर खेलने की शैली अपनाकर नई पहचान दी है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने पावरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसका असर भारत के प्रदर्शन पर साफ दिखाई दिया. 37 वर्षीय रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को खिताबी जीत दिलाई.

वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित के नाम पर वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं. शायद ही उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा. जितने छक्के वे मारते हैं, शायद ही कोई भारतीय इतने छक्के मार पाएगा. रोहित शर्मा चाहे कप्तान हों या खिलाड़ी, चाहे जैसे खेले, उन्होंने कमाल ही किया है. चैंपियनशिप का बैच जो उनके पास नहीं था, वो भी आ गया. अब उम्मीद है कि वे 2027 के विश्वकप तक ये रहेंगे और वो बैच भी लेकर जाएं (जीतकर भी लाएं). Virender Sehwag on Rohit Sharma Career.

लाजवाब कप्तानी रही रोहित की

वीरेंद्र सहवाग क्रिकबज से बात करने के दौरान रोहित की कप्तानी की तारीफ की कि उन्होंने अपने गेंदबाजों का किस तरह से इस्तेमाल किया और उन खिलाड़ियों से भी अच्छे तरीके से संवाद किया जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. सहवाग ने कहा, “हम उनकी कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन इन दो ट्रॉफियों के बाद वह एमएस धोनी के बाद कई आईसीसी खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. कप्तान ने अपने गेंदबाजों का जिस तरह से इस्तेमाल किया है, जिस तरह से उन्होंने टीम को संभाला है, खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया है और जो भी संवाद किया है, वह बहुत स्पष्ट रहा है. चाहे वह पहले हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह से पहले खिलाना हो या फिर हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को लाना हो, उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा संवाद किया है. यही वजह है कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं.”

टीम और साथियों के बारे में ज्यादा सोचते हैं रोहित

रोहित की कप्तानी में भारत एक मजबूत टीम बन चुका है, जिसने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में सिर्फ एक ही मैच गंवाया है – जो 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल था, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सहवाग ने इस बात पर जोर दिया कि रोहित टीम के खिलाड़ियों को कभी असुरक्षित महसूस नहीं होने देते, और यही उनकी कप्तानी की सबसे बड़ी खूबी है. सहवाग ने कहा, “वह खुद के बारे में कम और अपनी टीम और साथियों के बारे में ज्यादा सोचते हैं. वह खिलाड़ियों को सहज महसूस कराते हैं. उन्हें यह एहसास होता है कि अगर कोई खिलाड़ी असुरक्षित महसूस करेगा, तो उसका प्रदर्शन प्रभावित होगा. यही वजह है कि वह टीम में किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं होने देते. वह सबको साथ लेकर चलते हैं. यही एक बेहतरीन कप्तान और लीडर की जरूरत होती है. और रोहित शर्मा इसे बहुत अच्छे से कर रहे हैं.”

जमकर थिरके धोनी और रैना और ऋषभ पंत, संगीत सेरेमनी में दिग्गजों का डांस वीडियो वायरल

अगर ऐसा हुआ तो खत्म हो जाएगा जसप्रीत बुमराह का कैरियर! न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें