ePaper

सफेद टी शर्ट और नीली कैप लगाए मुंबई एअरपोर्ट पर दिखे किंग कोहली, वायरल हुई Video

19 Jan, 2026 2:46 pm
विज्ञापन
Virat kohli Airport Look

मुंबई एअरपोर्ट पर दिखे विराट कोहली

Virat Kohli at Mumbai Airport: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को हार मिली, लेकिन मैच खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद विराट कोहली एक अलग ही वजह से चर्चा में रहे. सोमवार को वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर नजर आए, जहां से वह लंदन के लिए रवाना हो गए.

विज्ञापन

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रही वनडे सीरीज अब खत्म हो चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस सीरीज के खत्म होने के कुछ घंटों के बाद ही टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) लंदन के लिए रवाना हो गए. इस दौरान वह एअरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आए. कोहली सफेद रंग की टी शर्ट और काले रंग का ट्राउजर पहने और हाथ में काले रंग की जैकेट लिए नजर आए.

वायरल हुआ कोहली का कैजुअल लुक

न्यूजीलैंड सीरीज के कुछ घंटे बाद ही विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोहली छत्रपति शिवाजी महाराज इंंटरनेशनल एअरपोर्ट पर नजर आए. वीडियो में कोहली अपनी गाड़ी से निकलकर बाहर आए फिर वह आगे कि ओर बढ़ने लगे. इस दौरान विराट एक चश्मा लगाए नीले रंग की कैप पहने सफेद टी शर्ट के साथ काले रंग का ट्राउजर पहने नजर आए. कोहली का यह कैजुअल लुक काफी वायरल हो रहा है. दरअसल विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के बाद लंदन के लिए रवाना हो गए.

इंदौर में विराट की सेंचुरी

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक शानदार सेंचुरी लगाई. लेकिन उनका यह शतक टीम को जीत नहीं दिला सका. भारत को इस मैच में 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने 108 बॉल में 124 रन की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले. 

इसके अलावा विराट ने इस पूरी सीरीज में कुल 240 रन बनाए जिसमें एक सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल है. पहले वनडे में उन्होने 93 रन की पारी खेली जिसके बाद दूसरे मैच में 23 रन ही बना पाए और आखिरी वनडे में कोहली के बल्ले से सेंचुरी आई. 

ये भी पढ़ें-

फॉर्म की चिंता नहीं, न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद गिल ने किया रोहित शर्मा का बचाव

कई मौके हाथ से निकल गए, न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने पर बोले कप्तान शुभमन गिल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंदौर वनडे 41 रन से जीता, भारत में पहली बार सीरीज अपने नाम की

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें