फॉर्म की चिंता नहीं, न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद गिल ने किया रोहित शर्मा का बचाव

शुभमन गिल और रोहित शर्मा
Shubman Gill Backs Rohit Sharma: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. वहीं शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बचाव किया है.
यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड टीम ने भारत की जमीन पर कोई वनडे सीरीज जीती है. इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश रहा, जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी थी. लेकिन इस मुश्किल समय में युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हिटमैन के सपोर्ट में आए. गिल ने साफ शब्दों में कहा कि रोहित भाई की फॉर्म को लेकर कोई परेशानी की बात नहीं है.
रोहित की फॉर्म पर क्या बोले शुभमन गिल
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का पूरा साथ दिया. गिल ने कहा कि रोहित भाई बिल्कुल सही टच में हैं और अच्छी लय में दिख रहे हैं. गिल ने याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में भी रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी. गिल का कहना था कि हर बार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना मुमकिन नहीं होता.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीरीज में भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर आप हमेशा उन 20-30 रनों को सेंचुरी में नहीं बदल पाते. हम सभी कोशिश करते हैं, लेकिन यह हर बार संभव नहीं हो पाता.
हिटमैन के बल्ले से नहीं निकले रन
इस पूरी सीरीज में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. तीसरे वनडे में जब टीम को 338 रनों के टारगेट का पीछा करना था, तब रोहित सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए, लेकिन अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित ने इस सीरीज की तीन पारियों में कुल मिलाकर 61 रन बनाए, जिसमें उनका एवरेज 20.33 का रहा. इस सीरीज में उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खुब रन बनाए. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने इंदौर के मैदान पर चौकों-छक्कों की मदद से सेंचुरी लगाई. मिचेल ने सीरीज में अपना लगातार दूसरी सेंचुरी लगाते हुए 131 गेंदों पर 137 रन बनाए. वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी 88 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर तेज 28 रन बनाकर स्कोर को 337 तक पहुंचा. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट तो लिए, लेकिन रन रोकने में नाकाम रहे.
कोहली और हर्षित की मेहनत बेकार
इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा. कोहली ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ी और 108 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली. लेकिन कुछ समय के लिए उनको युवा हर्षित राणा का साथ मिला. राणा ने अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी लगाते हुए 52 रन बनाए. दोनों के बीच 99 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने एक समय जीत की उम्मीद जगा दी थी. नितीश कुमार रेड्डी ने भी 53 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के फेल होने के कारण पूरी टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई और भारत यह मैच 41 रनों से हार गया.
ये भी पढ़ें-
कई मौके हाथ से निकल गए, न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने पर बोले कप्तान शुभमन गिल
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंदौर वनडे 41 रन से जीता, भारत में पहली बार सीरीज अपने नाम की
रोहित शर्मा के नाम नया रिकॉर्ड, धोनी-कोहली के क्लब में हुई एंट्री, ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बने
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




