27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘वर्ल्ड क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर…’ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली को मिला बड़ा सम्मान

Virat Kohli Retires: पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 14 साल के अपने टेस्ट करियर में भारतीय टीम के लिए बड़ा योगदान दिया है. उनके रिटारमेंट के बाद उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर बताया.

Virat Kohli Retires: भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) को एक आइकन और इस प्रारूप में खेलने वाले सबसे महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक मानते हैं. सोमवार की सुबह, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे उनके शानदार 14 साल के करियर का अंत हो गया. अपने टेस्ट करियर में इस धाकड़ बल्लेबाज ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. सरनदीप ने कहा, ‘विराट वास्तव में एक आइकन हैं. वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें हमेशा टेस्ट क्रिकेट मैच खेलना और जीतना पसंद था. वह हमेशा हर चीज से आगे टेस्ट क्रिकेट खेलने को बढ़ावा देने के लिए मौजूद रहते थे. मेरे लिए, विराट कोहली विश्व क्रिकेट के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया है.’ Brand ambassador of world cricket Virat Kohli got big honor after retiring from Test

कोहली की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती BGT

सरनदीप ने AINS से खास बातचीत में कहा, ‘वह हमेशा युवाओं से कहते थे कि आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए और टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर पहचाना जाना चाहिए, न कि सिर्फ सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए पहचाना जाना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला, उसे पूरा क्रिकेट जगत काफी याद करेगा. उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी बहुत अच्छे से की.’ टेस्ट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के अलावा, कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 68 मैचों में टीम का नेतृत्व भी किया. कोहली की कप्तानी में, भारत ने 40 मैच जीते, जिसमें 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतना भी शामिल है, जिससे वह देश के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए.

कोहली ने पिछले सीजन में 12 साल बाद खेला था रणजी

कोहली का टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है. एक सप्ताह में दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास लेने का मतलब है कि भारत अपने बल्लेबाजी क्रम में बड़े बदलाव के साथ इंग्लैंड के पांच मैचों के टेस्ट दौरे पर जाएगा. सरनदीप दिल्ली के मुख्य कोच थे, जब कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. इस साल की शुरुआत में अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ सरनदीप ने माना कि करिश्माई बल्लेबाज के टेस्ट खेलना छोड़ने के फैसले से वे हैरान थे और उन्हें लगा कि टीम, जो अब पूरी तरह से संक्रमण के दौर से गुजर रही है, को अभी भी उनकी जरूरत है.

कोहली के संन्यास से हैरान हैं रमनदीप

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत ही आश्चर्यजनक बात है, क्योंकि मुझे अभी भी लगता है कि वह अगले 2-3 साल तक खेल सकते हैं. यह सब बहुत जल्दी हुआ, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की बहुत जरूरत है. अब जब वह टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहे हैं, तो लोग अब इसे देखना बंद कर देंगे. जब विराट टेस्ट खेलते थे, तो लोगों को लगता था कि ‘विराट आ रहे हैं, विराट आ रहे हैं’ और उन्हें लंबे प्रारूप में खेलते देखना बहुत पसंद था. ऐसा नहीं है कि वह कभी संन्यास नहीं लेंगे, हर क्रिकेटर को ऐसा करना ही पड़ता है. लेकिन मुझे लगता है कि उनकी फिटनेस और प्रदर्शन के स्तर को देखते हुए यह थोड़ा जल्दी आ गया है. मुझे दृढ़ता से लगता है कि भारतीय टीम को टेस्ट में कुछ और सालों तक उनकी सख्त जरूरत है.’

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली के बाद कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी, इन 5 खिलाड़ियों पर है नजर

रोहित और विराट से BCCI ने की है रिक्वेस्ट, संन्यास के बाद इस दिन मैदान पर उतरें दिग्गज

विराट कोहली का संन्यास, ICC, BCCI से लेकर एबी डिविलियर्स और गंभीर तक का रिएक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel