8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी में और कोई मैच, न्यूजीलैंड सीरीज में दिखेगा रन मशीन का जलवा

Virat Kohli: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगभग विजय हजारे ट्रॉफी में अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है. टीम के कोच सरनदीप सिंह ने पुष्टि कर दी है कि मंगलवार को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ही खेलते हुए नजर आएंगे.

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेल लिया है, क्योंकि भारत के स्टार बल्लेबाज मंगलवार को अलूर में रेलवे के खिलाफ दिल्ली के मैच में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार, कोहली ने दिल्ली के लिए दो मैच खेले, एक आंध्र प्रदेश और दूसरा गुजरात के खिलाफ. इन दो मैचों में कोहली ने 131 और 77 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम को लगातार दो जीत हासिल करने में मदद मिली. अगले तीन मैचों में न खेलने के बाद, यह माना जा रहा था कि कोहली रविवार से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले विजय हजारे का एक और मैच खेलेंगे. हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया कि कोहली और मैच नहीं खेलेंगे.

दिल्ली की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर

ग्रुप डी तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में दिल्ली को अपने इस दिग्गज बल्लेबाज के बिना ही खेलना होगा. दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने पुष्टि की है कि विराट कोहली आगे के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. अगर कोहली कल खेलने के लिए उपलब्ध होते, तो उनका सामना हिमांशु सांगवान से होता, वही तेज गेंदबाज जिसने विराट कोहली के करियर के आखिरी लाल गेंद वाले मैच में उनकी स्टंप्स बिखेर दी थीं. विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली की अनुपस्थिति समझ में आती है, क्योंकि न्यूजीलैंड सीरीज नजदीक आ रही है और वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. Virat Kohli not play any more matches in Vijay Hazare Trophy

वनडे इंटरनेशनल में कोहली का जलवा बरकरार

उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 302 रन बनाए थे. वनडे क्रिकेट के कम मैच होने के कारण, कोहली 2027 विश्व कप के सफर में भारत के लिए बचे हुए मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित होंगे. वहीं, रोहित शर्मा भी मुंबई के लिए दो मैच खेल चुके हैं, जिसका मतलब है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के इस सीजन में रोहित शर्मा और कोहली का सफर यहीं खत्म होता है. कोहली और रोहित की अनुपस्थिति के बावजूद मंगलवार के विजय हजारे ट्रॉफी राउंड में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सहित कई भारतीय सितारे अब भी खेल रहे हैं.

श्रेयस, गिल, पांड्या और केएल राहुल VHT में

श्रेयस अय्यर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में तिल्ली में चोट और आंतरिक रक्तस्राव के कारण अब तक नहीं खेल पाए हैं. जबकि गिल, जिन्हें पंजाब के अंतिम लीग मैच में खेलना था, भारत की टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलेंगे. दोनों खिलाड़ियों की वापसी के साथ, प्रशंसकों की भारी भीड़ की उम्मीद है. हार्दिक पांड्या और केएल राहुल भी मैदान पर होंगे. मुंबई ने श्रेयस को अपने दो मैचों के लिए टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया है, क्योंकि नियमित कप्तान शार्दुल ठाकुर चोट की वजह से इस घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें…

Shreyas Iyer बने मुंबई के कप्तान, जानलेवा चोट के बाद पहली बार VHT में मैदान पर दिखाएंगे दम

MS Dhoni और CSK की सफलता का राज, ड्वेन ब्रावो ने बताये 3 Key प्वाइंट्स

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel