22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैफे से बाहर क्यों निकाल दिए गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? इस महिला क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने खुलासा किया कि उन्होंने और स्मृति मंधाना ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा संग न्यूजीलैंड में एक कैफे में 4 घंटे बिताए, जहां क्रिकेट से लेकर जिंदगी तक लंबी बातचीत हुई.

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आजकल लंदन में शांतिपूर्ण जिंदगी बिता रहे हैं. अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखना उन्हें हमेशा से पसंद रहा है. हालांकि, समय-समय पर वे अपने दोस्तों, परिवार और क्रिकेट साथियों से जुड़ना नहीं भूलते. हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने एक किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनकी साथी स्मृति मंधाना विराट और अनुष्का के साथ चार घंटे तक एक कैफे में बैठे रहे और अंत में कैफे स्टाफ ने उन्हें बाहर निकलने के लिए कह दिया. इस मुलाकात में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जिंदगी और निजी अनुभवों पर भी लंबी बातें हुईं. (Virat Kohli and Anushka Sharma thrown out of cafe).

जेमिमा की विराट से सलाह लेने की इच्छा

जेमिमा रॉड्रिग्स ने मैशेबल इंडिया से बातचीत में खुलासा किया कि वह और उनकी साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना विराट कोहली से बल्लेबाजी को लेकर सलाह लेना चाहती थीं. दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर थीं और संयोग से पुरुष और महिला टीम एक ही होटल में ठहरी हुई थी. ऐसे में उन्होंने विराट से संपर्क किया और क्रिकेट पर चर्चा करने की इच्छा जताई. विराट ने उनकी बात मान ली और होटल के कैफे में मिलने का तय हुआ.

अनुष्का भी बनीं खास मुलाकात का हिस्सा

जब जेमिमा और स्मृति कैफे में विराट से मिलने गईं, तो उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. पहले आधे घंटे तक बातचीत पूरी तरह क्रिकेट पर केंद्रित रही. विराट ने दोनों खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा “तुम दोनों के पास महिलाओं के क्रिकेट को बदलने की ताकत है, और मुझे विश्वास है कि यह जरूर होगा.” विराट की यह बात सुनकर दोनों खिलाड़ी बेहद उत्साहित हो गईं.

क्रिकेट से लेकर जिंदगी तक की बातचीत

क्रिकेट की शुरुआती चर्चा के बाद बातचीत का रुख धीरे-धीरे जिंदगी, अनुभवों और अलग-अलग विषयों की ओर बढ़ गया. जेमिमा ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे लंबे समय बाद पुराने दोस्त मिलकर बातें कर रहे हों. बातचीत इतनी रोचक थी कि समय का अंदाजा ही नहीं लगा. चार घंटे बीत गए और उन्हें यह एहसास भी नहीं हुआ कि कैफे बंद होने का समय हो गया है.

कैफे से बाहर जाने की मजेदार नौबत

जेमिमा ने हंसते हुए याद किया कि बातचीत इतनी लंबी चल गई कि आखिरकार कैफे स्टाफ को आकर उन्हें बाहर जाने के लिए कहना पड़ा. सभी ने इसे हंसी-मजाक में लिया और मुलाकात को यादगार बना लिया. जेमिमा के अनुसार यह अनुभव उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि न सिर्फ उन्हें विराट जैसे दिग्गज से क्रिकेट की सीख मिली, बल्कि अनुष्का और विराट दोनों के साथ एक सहज और दोस्ताना समय बिताने का अवसर भी मिला.

ये भी पढ़ें-

नेपाल में हिंसा, हाथ से गए महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड के मैच, नया वेन्यू तलाशेगा बोर्ड

खेत में काम करने वाले मजदूरों ने क्रिकेट सिखाया… शुभमन गिल ने किया करियर का अनोखा खुलासा

Asia Cup में IND vs PAK के 6 कांटेदार मुकाबले, विराट का 183-हरभजन का छक्का और अफरीदी का दिया दर्द

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel