Shubman Gill about his cricket career: शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तान जब बने थे, तब उन पर काफी शक किया गया था. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने इसे सिद्ध कर दिखाया. अपेक्षाकृत युवा टीम का नेतृत्व करने के बावजूद उन्होंने 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त की. इस सीरीज में उनका बल्ला भी आग उगल रहा था. पांच मैचों में उन्होंने 75.40 की औसत से 754 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक सहित 4 सेंचुरी जड़ी. केवल 25 साल की उम्र में ही रिकॉर्ड्स की भरमार कर दी. 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से उन्होंने सफलता की कई सीढ़ियां चढ़ ली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने क्रिकेटिंग सफर का एक खास हिस्सा साझा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें 11 साल की उम्र में एहसास हुआ कि उनका जीवन क्रिकेट के लिए ही बना है.
एप्पल म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने बताया कि 11 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-23 तेज गेंदबाजों के एक कैंप में भाग लिया था और अपने से बहुत बड़े गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए 90 के आसपास रन बनाए थे. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो उन्हें तब एहसास हुआ कि यही उनका करियर बनने वाला है.
‘तभी लगा कि यही करने के लिए बना हूं’
गिल ने कहा, “ऐसा एक पल आया. उस समय अंडर-23 भारतीय तेज गेंदबाजों का एक कैंप चल रहा था और मैं सिर्फ 11 साल का था. वहां अधिकांश खिलाड़ी मेरी उम्र से दोगुने या उससे अधिक थे. टीम को एक बल्लेबाज की जरूरत थी. मेरे एक बहुत अच्छा दोस्त खुशप्रीत उसी कैंप में तेज गेंदबाज था, उसने हेड कोच से पूछा कि क्या मुझे टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि हमें एक बल्लेबाज की कमी थी और हम मैच खेल रहे थे.”
गिल ने कहा, “उन्होंने मुझे मौक दिया और फिर मैं बल्लेबाजी क्रम में सातवें या आठवें नंबर पर आया. हमारे पहले चार-पाँच बल्लेबाज सिर्फ चार-पाँच ओवर में आउट हो गए, और फिर मैं बल्लेबाजी करने गया और 90 के आसपास नाबाद रन बनाए. वह पल और वह पारी, भले ही केवल एक अभ्यास मैच थी, लेकिन उस समय जो आत्मविश्वास मिला, उसने मुझे एहसास दिलाया कि हां, यही मैं करने के लिए बना हूं.”
खेतो में काम करने वाले गेंद फेंकते और गिल बैटिंग करते थे
भारतीय बल्लेबाजी सुपरस्टार ने यह भी बताया कि जब वह तीन साल के थे, तब वे अपने पिता के साथ टीवी पर क्रिकेटर की नकल करते थे. उनके पिता ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें कोच करना शुरू किया और अपने खेत में काम करने वाले लोगों से कहा कि वे घर पर गेंद फेंकें. उन्होंने कहा, “फिर मैं बैठकर देखता था कि बल्लेबाज क्या कर रहा है, वह कैसे खेल रहा है और मैं उसकी नकल करने की कोशिश करता था. जब वह (पिता) वापस आते और देखते, तो उन्हें लगता कि हाँ, मैं सही तरीके से कर रहा हूँ.”
गिल ने आगे बताया, “मैं लगभग तीन साल का था और उन्हें काफी हैरानी हुई. यह काफी दुर्लभ होता है कि तीन साल का बच्चा स्क्रीन पर देख कर इतना सही अनुकरण कर सके. और इस तरह सब शुरू हुआ. वही मेरे कोच भी बने, और इसी तरह उन्होंने मुझे ट्रेनिंग देना शुरू किया. लोग हमारे खेत में काम करते थे, और वे मुझे गेंद फेंकते थे और मैं बल्लेबाजी करता था.”
हालांकि गिल की असली क्रिकेट यात्रा चंडीगढ़ से शुरू हुई. उन्होंने कहा, “जब मैं सात साल का हुआ, तभी हम वहां से चंडीगढ़ आए, जहां मैं अब हूं. क्योंकि गांव में ज्यादा सुविधाएं और मौके नहीं थे. चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी था, एक तेजी से विकसित हो रही शहर, और वहीं हमने आकर मुझे एक अकादमी में दाखिला कराया. और इस तरह मेरी असली क्रिकेटिंग यात्रा शुरू हुई,”
गिल का क्रिकेट करियर और भविष्य की उम्मीद
गिल ने अपने पिता के खेत में बल्लेबाजी करने के दिनों से बहुत लंबा सफर तय किया है और एक प्रॉमिसिंग ऑल-फॉर्मेट टैलेंट के रूप में उभरे हैं. 26 साल की उम्र में 114 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, गिल ने 146 इनिंग्स में 6,020 रन बनाए हैं, औसत 46.30 और स्ट्राइक रेट 80.05 के साथ, जिसमें 18 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल का खिताब, ऑरेंज कैप, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले सीरीज में चमकने के बाद गिल अब एशिया कप 2025 में भारत के उपकप्तान हैं. भारत ने एशिया कप में अपना शानदार आगाज कर दिया है. पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया. एक लो स्कोरिंग मैच में गिल ने 9 गेंद में 20 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. अब उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी, विशेषकर पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले में.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup में IND vs PAK के 6 कांटेदार मुकाबले, विराट का 183-हरभजन का छक्का और अफरीदी का दिया दर्द
जब से पैदा हुए हैं तब से… नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले फिर उगला जहर

