21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup में IND vs PAK के 6 कांटेदार मुकाबले, विराट का 183-हरभजन का छक्का और अफरीदी का दिया दर्द

IND vs PAK in Asia Cup Top 6 Clash: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा रोमांच और भावनाओं से भरपूर रही है. कभी भारतीय खिलाड़ियों की धाकड़ पारी ने मुकाबला जीता, तो कभी पाकिस्तान के धुरंधरों ने मैच पलट दिया. हरभजन सिंह, विराट कोहली, रोहित शर्म से लेकर यूनिस खान और शाहिद अफरीदी तक इन मैचों के स्टार रहे हैं.

IND vs PAK in Asia Cup Top 6 Clash: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के छठे मैच में आमने-सामने होंगी. यह हाई-वोल्टेज ग्रुप ए का मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं. इस लिहाज से भारत का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. आइए नजर डालते हैं एशिया कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए 6 यादगार ऐतिहासिक और कांटेदार मुकाबलों पर:

1/6 एशिया कप 2008, कराची

2 जुलाई 2008 को कराची में सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को मात दी. भारत ने 309 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इसे केवल 45.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में यूनिस खान ने नाबाद 123 रन बनाए और मिस्बाह-उल-हक ने 63 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. पाकिस्तान ने मैच आठ विकेट से जीता.

भारत: 308/7, 50 ओवर में- एमएस धोनी 76 (96), रोहित शर्मा 58 (71), वीरेंद्र सहवाग 49 (33); इफ्तिखार अंजुम 3/51, अब्दुर रऊफ 2/66

पाकिस्तान: 309/2, 45.3 ओवर में- यूनिस खान 123* (117), मिस्बाह-उल-हक़ 70* (62), नासिर जमशेद 53 (43, रिटायर्ड हर्ट); पीयूष चावला 1/53

Younis Khan Vs India
भारत के खिलाफ मैच के दौरान यूनिस खान. फोटो- सोशल मीडिया.

2/6 एशिया कप 2010, डांबुला

19 जून 2010 को श्रीलंका के डंबुला में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में हराया था. पाकिस्तान ने भारत के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 49.5 ओवर में 3 विकेट से हासिल कर लिया. इस मैच की सबसे बड़ी याद हरभजन सिंह का बल्ला रहा, जिन्होंने 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर शोएब अख्तर को शानदार छक्का जड़ा और फिर मैच की दूसरी आखिरी गेंद पर मोहम्मद आमिर को भी सिक्स जड़कर जीत दिलाई. यह मुकाबला लंबे समय तक चर्चा में रहा.

पाकिस्तान: 267, 49.3 ओवर में- सलमान बट 74 (85), कामरान अकमल 51 (41); प्रवीण कुमार 10 ओवर में 3 विकेट देकर 53 रन.

भारत: 271, 49.5 ओवर में- गौतम गंभीर 83 (97), महेंद्र सिंह धोनी 56 (71); सईद अजमल 10 ओवर में 3 विकेट देकर 56 रन.

Harbhajan Singh Vs Pakistan
मैच जितवाने के बाद जश्न मनाते हरभजन सिंह. फोटो- सोशल मीडिया.

3/6 एशिया कप 2012, मीरपुर

18 मार्च 2012 को मीरपुर में खेला गया यह मैच विराट कोहली की पारी के लिए हमेशा याद किया जाएगा. पाकिस्तान ने भारत के सामने 330 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. लेकिन कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. यह एशिया कप के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है.

पाकिस्तान: 329/6, 50 ओवर में- नासिर जमशेद 112 (104), मोहम्मद हफीज 105 (113); अशोक डिंडा 2/47, प्रवीण कुमार 2/77

भारत: 330/4, 47.5 ओवर में- विराट कोहली 183 (148), सचिन तेंदुलकर 52 (48), रोहित शर्मा 68 (83); उमर गुल 2/65, सईद अजमल 1/49

Virat Kohli Vs Pakistan
शतक लगान के बाद सेलीब्रेट करते विराट कोहली. फोटो- सोशल मीडिया.

4/6 एशिया कप 2014, मीरपुर

2 मार्च 2014 को मीरपुर में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया. भारत ने 245 रन बनाए थे और मैच आखिरी ओवर तक खिंच गया. यहां शाहिद अफरीदी ने रविचंद्रन अश्विन की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई. 

भारत: 245/8, 50 ओवर में- रोहित शर्मा 56 (58), रवींद्र जडेजा 52 (49); सईद अजमल 10 ओवर में 3 विकेट देकर 40 रन.

पाकिस्तान: 249/9, 49.4 ओवर में- मोहम्मद हफीज 75 (117), शाहिद अफरीदी 34 (18); रविचंद्रन अश्विन 9.4 ओवर में 3 विकेट देकर 44 रन.

Shahid Afridi Vs India
मैचे के बाद शाहिद अफरीदी. फोटो- सोशल मीडिया.

5/6 एशिया कप 2018, दुबई

23 सितंबर 2018 को दुबई में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (विकेट के लिहाज से) दर्ज की. पाकिस्तान ने भारत को 238 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने मात्र 39.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ने शतक जमाए और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.

पाकिस्तान: 237/7, 50 ओवर में- इमाम-उल-हक 10 (20), शोएब मलिक 78 (90), सरफराज़ अहमद 44 (66); युजवेंद्र चहल 2/46, कुलदीप यादव 2/41, जसप्रीत बुमराह 2/29

भारत: 238/1, 39.3 ओवर में- रोहित शर्मा 111* (119), शिखर धवन 114 (100), अंबाती रायडू 12* (18); कोई खास सफल गेंदबाज नहीं

Rohit Sharma And Shikhar Dhawan Vs Pakistan 1
रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी के दौरान रन लेते हुए. फोटो- सोशल मीडिया.

6/6 एशिया कप 2023, कोलंबो

2023 में कोलंबो में खेले गए सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने नाबाद शतक जड़े. इसके बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

भारत: 356/2, 50 ओवर में- विराट कोहली 122* (94), केएल राहुल 111* (106), रोहित शर्मा 56 (49), शुभमन गिल 58 (52); शाहीन शाह अफरीदी 1/79, शादाब खान 1/71

पाकिस्तान: 128, 32 ओवर में- फखर जमान 27 (50), सलमान आगा 23 (32), इफ्तिखार अहमद 23 (35); कुलदीप यादव 5/25, जसप्रीत बुमराह 1/18, हार्दिक पांड्या 1/17, शार्दुल ठाकुर 1/16

Virat Kohli And Kl Rahul Vs Pakistan
विराट कोहली और केएल राहुल. फोटो- सोशल मीडिया.

इन मुकाबलों से साफ है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा रोमांच और भावनाओं से भरपूर रही है. कभी भारतीय खिलाड़ियों की धाकड़ पारी ने मुकाबला जीता, तो कभी पाकिस्तान के धुरंधरों ने मैच पलट दिया. यही वजह है कि 2025 का आगामी मैच भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:-

ये तो रूल है, करना पड़ेगा… सूर्या-गिल ने शर्मीले शिवम दुबे से ऐसी डिमांड करके बुरा फंसाया

हमारे पास ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर’ साथ में 5 फास्ट बॉलर, पाकिस्तानी कोच ने IND vs PAK मैच से पहले भारत को दी चेतावनी!

जब से पैदा हुए हैं तब से… नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले फिर उगला जहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel