Asia Cup 2025 Shivam Dube: भारत ने एशिया कप 2025 में शानदार आगाज किया. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ केवल 27 गेंद में ही मुकाबले को अपने नाम किया. भारतीय गेंदबाजों ने इस जीत की नींव डाली, जहां कुलदीप यादव ने 7 रन देकर 4 विकेट लिए, तो शिवम दुबे ने केवल 4 रन देकर 3 विकेट झटक दिए. इन दोनों की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यूएई को केवल 57 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. शिवम दुबे के कहरदार स्पेल के लिए ड्रेसिंग रूम में सम्मानित किया गया. शिवम दुबे भले ही सबसे तेज गेंदबाज न हों और न ही सबसे बड़े हिटर, लेकिन इस ऑलराउंडर में मैच का रुख बदलने की क्षमता है. यूएई के खिलाफ प्रदर्शन की बदौलत वह ड्रेसिंग रूम में ‘मैन ऑफ द मोमेंट’ बने, जहां टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत का जश्न मनाया.
हालांकि इस जश्न और खुशी के बीच दुबे थोड़े संकोच में दिखाई दिए, ऐसा लगा कि असहज नजर आए. शर्मीले शिवम ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहते थे, जबकि साथी खिलाड़ी उन्हें स्पीच देने के लिए प्रेरित कर रहे थे. जब गेंदबाजी कोच मॉर्न मोर्कल ने उनका नाम इंपैक्ट प्लेयर के मेडल विनर के तौर पर घोषित किया, तो दुबे अपने साथियों की स्पीच देने की मांग को लेकर उत्साहित नहीं थे. जैसे ही कोई मेडल लाने गया, दुबे चुपचाप खड़े रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी मजाक में उन्हें छेड़ा, “भाई, ये तो रूल है… जब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी मजे लिए और कहा या तो स्पीच दो, या डांस करो.” फिर उन्होंने कहा कि भाई बहुत लकी हो आप.
मोर्कल ने माइक्रोफोन उतारकर दुबे की शर्ट पर लगाने की कोशिश भी की, लेकिन दुबे ने मना कर दिया. आखिरकार उन्होंने छोटा सा बयान दिया, “आज गेंदबाजी करके बहुत मजा आया. मैं मैच में गेंदबाजी करना चाहता था और हाँ, मुझे मौका मिला और मैंने कड़ी मेहनत की. शुक्रिया मॉर्ने.” इसके बाद उनके लिए तालियां बजीं.
‘अब असली ऑलराउंडर बनने का लक्ष्य’
दुबे भारत के लिए एक असली ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहें हैं. अक्सर उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से की जाती है, लेकिन उन्होंने इसी मैच के बाद कहा कि हार्दिक उनके भाई हैं और वे उनसे हमेशा सीखते रहते हैं. वहीं टीम इंडिया में हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाज़ी कोच मॉर्न मोर्कल का उन्हें पूरा समर्थन है. बुधवार को उन्होंने सिर्फ दो ओवर में तीन विकेट लिए और इसके लिए उन्होंने मोर्कल को श्रेय दिया कि उन्होंने उनकी सीमर गेंदबाज़ी को निखारने में अहम भूमिका निभाई.
पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुबे ने कहा, “जब से मैं इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में लौटा हूं, तब से मॉर्ने मेरे साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने मुझे खास टिप्स दिए और मैंने उन पर काम किया. उन्होंने कहा कि गेंद थोड़ी ऑफ-स्टंप के बाहर डालो. उन्होंने मुझे स्लोअर बॉल विकसित करने में मदद की और मेरे रन-अप को थोड़ा बदला. हेड कोच और कप्तान ने भी मुझसे कहा था कि मेरी गेंदबाजी अहम भूमिका निभाएगी.”
भारत अब अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. 14 सितंबर को होने वाला यह मैच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. इस मैच के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा. दुबई में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के बीच (टी20 फॉर्मेट) 1 साल से ज्यादा समय बाद हो रहा है. दोनों टीमों में इस बार काफी बदलाव हुए हैं. ऐसे में युवा टीमों के बीच एक तगड़ी राइवलरी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:-
जब से पैदा हुए हैं तब से… नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले फिर उगला जहर
Asia Cup: लिटन दास का अर्धशतक और बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराया

