19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: लिटन दास का अर्धशतक और बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराया

Asia Cup: कप्तान लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश ने गुरुवार को अबू धाबी में एशिया कप के अपने पहले मैच में हांगकांग पर सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए हांगकांग को 143 रनों पर रोक दिया, जिसके बाद दास (39 गेंदों पर 59 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. हांगकांग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश पर कुछ देर दबाव बनाया, लेकिन टेस्ट खेलने वाले देश ने अपनी रणनीति बदलते हुए 17.4 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर ली.

Asia Cup: लिटन दास ने कप्तानी पारी खेलते हुए आक्रामक अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से बांग्लादेश ने एशिया कप के अपने पहले मैच में बृहस्पतिवार को हांगकांग को सात विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को सात विकेट पर 143 रन पर रोक दिया था. इसके बाद दास ने 39 गेंद में 59 रन बनाकर टीम को 14 गेंद बाकी रहते जीत दिलाई. हांगकांग की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है जिसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने 94 रन से हराया था. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने 14 गेंद में 19 रन बनाये. Asia Cup Litton Das scores half century and Bangladesh beats Hong Kong by 7 wickets

33 गेंद पर कोई चौका-छक्का नहीं लगा पाया कोई भी बल्लेबाज

बीच के ओवरों में रन मुश्किल से बने और पावरप्ले के बाद एक समय तो 33 गेंद में कोई चौका छक्का नहीं लगा था. दास ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए यासिम मुर्तजा को छक्का लगाया और फिर दो चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. मुर्तजा के फेंके 15वें ओवर में 16 रन बने. तौहीद ह्र्दय 36 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने दास के साथ 95 रन की साझेदारी की. दास 59 रन बनाकर अतीक इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन तौहीद ने टीम को विजयी रन तक पहुंचाया. इससे पहले बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को सात विकेट पर 143 रन पर रोक दिया.

लिटन दास ने खेली कप्तानी पारी

नये कप्तान लिटन के साथ उतरी बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में ही दबाव बना दिया था. स्पिनर मेहदी हसन ने पहला ओवर डाला लेकिन तेज गेंदबाज तसकीन अहमद और तंजीम हसन साकिब ने हांगकांग के शीर्षक्रम को सबसे ज्यादा परेशान किया. नयी गेंद से सीम और स्विंग दोनों मिल रही थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. तसकीन ने अंशुमान रथ (चार) को अपने पहले ओवर में विकेट के पीछे लपकवाया जबकि तंजीम ने बाबर हयात (14) को आउट किया. इससे पहले हयात ने उन्हें स्ट्रेट छक्का जड़ा था.

हांगकांग ने पावर प्ले में बनाए 34 रन

पावरप्ले में हांगकांग का स्कोर दो विकेट पर 34 रन था. सलामी बल्लेबाज जीशान अली (34 गेंद में 30 रन) ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये जिसमें लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल है. उन्हें मुस्ताफिजूर रहमान ने 12वें ओवर में आउट किया. हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने 19 गेंद में 28 रन बनाये. उनकी इस पारी की मदद से ही हांगकांग टीम 140 रन के पार जा सकी.

ये भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम, सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड यहां देखें

महज 27 गेंद पर जीता भारत, T20I का सबसे तेज रन चेज इस देश के नाम, देखें पूरी लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ट्रेनिंग करेंगे वॉशिंगटन सुंदर, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे दम

IND vs PAK: एशिया कप में भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रेनिंग सेशन छोड़ भागे कप्तान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel