21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम, सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड यहां देखें

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव को जब से भारतीय टीम का टी20 कप्तान बनाया गया है, तब से भारत एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 आई में 23 मैच खेली है और 19 में जीत दर्ज की है. भारत केवल 4 मुकाबले हारा है और एक मैच टाई रहा है. सूर्या का जीत प्रतिशत इस फॉर्मेट में 81 फीसदी से ज्यादा है. सूर्या ने कुछ और फॉर्मेट में भी कुछ टीमों की कप्तानी की है. यहां उनके कप्तानी के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं...

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में शानदार शुरुआत की है. अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत के बाद, सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले बड़े टूर्नामेंट, एशिया कप 2025 में भी अपनी लय बरकरार रखी है. भारत ने 27 गेंदों में 58 रनों का लक्ष्य हासिल कर यूएई को 9 विकेट से हरा दिया. इससे पहले, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती थी. सूर्यकुमार ने अपनी आधिकारिक टी20 कप्तानी की शुरुआत पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ की. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सूर्य का रिकॉर्ड असाधारण रहा है और अब तक कप्तान के रूप में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को तीन सीरीज में जीत दिलाई है.

सूर्यकुमार यादव (SKY) का T20I में कप्तानी रिकॉर्ड

मुख्य रूप से अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही भारत की कप्तानी की है. शुरुआत में, वह स्थायी कप्तान नहीं थे. नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में, उन्होंने इस कमी को पूरा करने के लिए कप्तानी की. 2023 विश्व कप के बाद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत का नेतृत्व किया और विश्व कप हार का बदला लेते हुए 4-1 से जीत हासिल की. कुल मिलाकर, यादव ने 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 18 में जीत मिली है और केवल चार में हार.

ऑस्ट्रेलिया के अलावा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ भी कप्तानी की है और बांग्लादेश के खिलाफ भी कमाल दिखाया है. इंग्लैंड के खिलाफ, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.

मैचजीतेहारेटाईड्रॉबिना परिणामजीत %
2319410081.25%

रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव का कप्तानी रिकॉर्ड

टी20आई में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में अपनी स्थानीय टीम मुंबई का भी नेतृत्व किया है. कप्तान के रूप में उन्होंने छह मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें केवल एक में जीत मिली है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. इस फॉर्मेट में एक भी मुकाबले में सूर्या की टीम हारी नहीं है.

मैचजीतेहारेटाईड्रॉबिना परिणामजीत %
61203016.66%

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आसमान छूता रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में आगे बढ़ें तो सूर्यकुमार यादव को घरेलू क्रिकेट में टी20 प्रारूप में कप्तानी का अनुभव है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और 62.5 की जीत प्रतिशत हासिल की है. इस बड़े घरेलू टूर्नामेंट में सूर्या ने 16 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 6 में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

मैचजीतेहारेटाईड्रॉबिना परिणामजीत %
1610600062.5%

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड

आईपीएल में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके हैं और अब वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक केवल दो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कप्तानी की है और टीम को एक में जीत दिलाई है, जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

मैचजीतेहारेटाईड्रॉबिना परिणामजीत %
21100050.00%

ये भी पढें:-

कातिलाना कुलदीप यादव! अश्विन को छोड़ा पीछे, बराबर किया तेंदुलकर का रिकॉर्ड और ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को दिया आउट, लेकिन सूर्यकुमार ने वापस ले ली अपील, कैप्टन स्काई ने ऐसा क्यों किया?

यूएई को हराने के बाद सूर्यकुमार ने खोला राज, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का क्यों लिया फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel