13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: एशिया कप में भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रेनिंग सेशन छोड़ भागे कप्तान

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में भारत के धमाकेदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को दहशत में डाल दिया है. अब एक बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को ऐंठन की शिकायत हुई है और वह अभ्यास सत्र के बीच में ही बाहर निकल गए. हालांकि पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि यह कोई गंभीर बात नहीं है. सलमान को केवल एहतिहातन अभ्यास से बाहर रखा गया है.

IND vs PAK: 14 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी. इससे पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बुधवार को गर्दन में ऐंठन के कारण अपनी टीम के अभ्यास सत्र के अधिकांश समय बाहर बैठे रहे, जिससे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एशिया कप के अहम मुकाबले से पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट अकादमी में टीम के बाकी सदस्यों के साथ जाते समय, आगा को गर्दन पर पट्टी बांधे घूमते देखा गया. उन्होंने थोड़ी देर प्रैक्टिस की और उसके बाद बाहर बैठ गए. IND vs PAK Big blow to Pakistan before clash with India in Asia Cup

अभ्यास के दौरान बाहर बैठे दिखे सलमान आगा

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय आगा ने ज्यादा अभ्यास नहीं किया, जबकि उनके बाकी साथी “वार्म-अप, स्ट्रेचिंग ड्रिल और यहां तक कि चुस्ती के लिए फुटबॉल भी खेले.’ जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेज गेंदबाजी के दौरान उनकी बेचैनी स्पष्ट दिखाई दे रही थी, जिसके कारण उन्हें सावधानी बरतनी पड़ी.’ हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया मैनेजर ने स्पष्ट किया कि आगा की ऐंठन मामूली है और एहतियाती तौर पर यह किया गया है. शुक्रवार को ओमान के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मैच से पहले उनके अभ्यास सत्र में शामिल होने की उम्मीद है.

पाकिस्तान ने हाल ही में जीती ट्राई-सीरीज

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कप्तान ने एहतियात के तौर पर सत्र छोड़ दिया है और उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ पूर्ण प्रशिक्षण शुरू कर देंगे.’ शिविर में आशा की भावना है कि आगा पूरी तरह से फिट होंगे और पाकिस्तान के आगामी एशिया कप मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ इंट्री मारी है और फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर टी20 ट्राई-सीरीज जीत ली थी, जिसमें अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीराज की टीमें शामिल थी. मोहम्मद नवाज की हैट्रिक इस सीरीज की खास बात थी.

सलमान आगा को भारत के खिलाफ अपनी टीम पर भरोसा

विश्व स्तर पर आठवें स्थान पर काबिज पाकिस्तान की टीम चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ होने वाले अपने उच्च स्तरीय मुकाबले से पहले बहुमूल्य अनुभव हासिल करना चाहेगी. संयुक्त अरब अमीरात की धीमी और सुस्त पिचों के कारण पाकिस्तान को टीम में स्पिनरों को शामिल करना पड़ा, यह रणनीति त्रिकोणीय सीरीज के दौरान कारगर साबित हुई और एशिया कप में भी यह रणनीति महत्वपूर्ण साबित होगी. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा था, ‘हम इस तरह से तैयारी करना चाहते थे जिससे हमें एशिया कप के लिए मदद मिले और हमने ऐसा किया. हम बांग्लादेश के साथ घरेलू सीरीज के बाद से वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब हम अच्छी स्थिति में हैं और पूरी तरह तैयार हैं.’ ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम, सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड यहां देखें

महज 27 गेंद पर जीता भारत, T20I का सबसे तेज रन चेज इस देश के नाम, देखें पूरी लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ट्रेनिंग करेंगे वॉशिंगटन सुंदर, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे दम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel