Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेल लिया है. वहीं पाकिस्तान अपना पहला मैच ओमान के खिलाफ शुक्रवार को खेलेगा. वहीं अब सबकी निगाहें रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं. यह दोनों देशों के बीच पहला मैच होगा जो पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद खेला जा रहा है. भारत में मैच के बहिष्कार की आवाजें तेज होती जा रही हैं. इसी बीच पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर तंज कसा है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने के मुद्दे पर शिखर धवन और हरभजन सिंह पर परोक्ष हमला बोला.
अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, “मैं हमेशा कहता आया हूं कि क्रिकेट चलता रहना चाहिए. इससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होते हैं. इंग्लैंड में लोग WCL मैच देखने के लिए टिकट खरीद चुके थे, खिलाड़ी अभ्यास कर चुके थे, लेकिन आपने मैच नहीं खेला. आखिर सोच क्या थी? मैं समझ ही नहीं पा रहा.”
‘खराब अंडा’ वाली टिप्पणी पर फिर कायम
अफरीदी ने अपने कुख्यात ‘खराब अंडा’ वाले बयान को एक बार फिर दोहराते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर परोक्ष तंज कसा. उन्होंने कहा, “अगर मैं नाम लूंगा तो वे बेचारे फंस जाएंगे. जिस खिलाड़ी को मैंने खराब अंडा कहा था, उसके कप्तान ने भी उससे कहा था कि अगर खेलना नहीं है तो मत खेलो, लेकिन सोशल मीडिया पर मत लिखो. लेकिन उस खिलाड़ी का मकसद कुछ और था, इसलिए वह खराब अंडा था.”
अफरीदी का धवन और हरभजन पर तंज
इस साल की शुरुआत में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ WCL में खेलना था. लेकिन सोशल मीडिया पर उठे बवाल के चलते आयोजकों ने अंतिम समय पर मैच रद्द कर दिया. भारत के कई पूर्व खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और सुरेश रैना ने इस मैच से खुद को अलग कर लिया था, जिसके बाद आयोजकों को मुकाबले पर रोक लगानी पड़ी.
धवन ने उस समय सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ कर दिया था कि उन्होंने आयोजकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ WCL 2025 का मैच नहीं खेलेंगे. इसके बाद अफरीदी ने कहा था कि “एक खराब अंडा सब कुछ बिगाड़ सकता है.” यह बयान उन्होंने धवन पर इशारा करते हुए दिया था. अब एशिया कप के भारत-पाक मैच से पहले अफरीदी ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया.
‘कुछ खिलाड़ी अब भी साबित करना चाहते हैं कि वे भारतीय हैं’
अफरीदी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ी अब भी अपनी भारतीयता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा. “भारत में बहुत सारी समस्याएं हैं. कुछ लोग खिलाड़ियों के घर तक पहुंच जाते हैं और उन्हें घर जलाने की धमकी देते हैं. कुछ खिलाड़ी अब भी यह साबित कर रहे हैं कि वे हिंदुस्तानी हैं. जब से पैदा हुए हैं तब से यह साबित कर रहे हैं. अब वही एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं.”
हाल ही में इरफान पठान ने भी शाहिद अफरीदी के बारे में गजब के खुलासे किए थे. उन्होंने अपने पाकिस्तान दौरे पर शाहिद के व्यवहार पर खुलकर बात की थी. आप उस खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
विवाद के बाद मुकाबला में हावी होंगी भावनाएं
यह पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने भारत को लेकर चौंकाने वाले और विवादित बयान दिए हों. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी उन्होंने भारतीय सेना पर सवाल उठाए थे. इस पर शिखर धवन और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर बहस भी हुई थी. लेकिन अब अफरीदी के बयान ने इस बहस को और भड़का दिया. उनकी की टिप्पणियों ने आग में घी डालने का काम किया है. वैसे-वैसे यह साफ है कि रविवार को दुबई में होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला एशिया कप के इतिहास के सबसे भावनात्मक और विस्फोटक मैचों में से एक हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup: लिटन दास का अर्धशतक और बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराया
क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? मैनेजमेंट फर्म ने दिया बड़ा बयान
चीते की तरह कूदे रजत पाटीदार झपट्टा मारकर पकड़ा कैच, वीडियो में देखें हैरतअंगेज कारनामा

