10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई स्टेडियम में पत्नी के साथ आए Vinod Kambli, हाथ पकड़कर सहायता करती नजर आईं एंड्रिया

Vinod Kambli: रविवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेडे़ स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने पर एक ग्रांड सेलीब्रेशन का आयोजन किया. इस मौके पर विनोद कांबली अपनी पत्नी एंड्रिया हेविट के साथ नजर आए, जो उन्हें चलने में सहयता करती दिखीं.

Vinod Kambli: रविवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेडे़ स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने पर एक ग्रांड सेलीब्रेशन का आयोजन किया. इस मौके पर मैदान प्रबंधन ने महाराष्ट्र के कई पूर्व खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली भी ग्राउंड की 50वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए मौजूद थे. कांबली पिछले कुछ समय से कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, जहां उनके मस्तिष्क में थक्के जमने का पता चला था. हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और रविवार को उन्हें समारोह के लिए स्टेडियम में जाने में उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने मदद की. 

कुछ दिन पहले, कांबली ने स्टेडियम में एक सम्मान समारोह में भी भाग लिया था, जहां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा कई पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया था. उसी दौरान उनका सचिन के साथ बात करने का तरीका इस तरह का था, जिससे उनके बीमार होने का साफ पता चला. उसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी मदद की पेशकश की थी. जिसके बाद वे पिछले महीने अस्पताल में भर्ती किए गए थे. अस्पताल से बाहर आने के बाद यह उनका पहला पब्लिक फंक्शन था, जहां वे अपनी पत्नी एंड्रिया हेविट के साथ नजर आए. वे उनका हाथ पकड़कर सहायता कर रही थीं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

2024 विश्वकप के बाद का जश्न कभी न भूलने वाला था: रोहित शर्मा

वानखेड़े स्टेडियम की गोल्डन जुबली का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. 2007 टी20 विश्वकप के सदस्य और 2024 में कप्तान के रूप में टी 20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वादा किया कि उनकी टीम आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर एक और जश्न के लिए इस मैदान पर लाने की पूरी कोशिश करेगी.

रोहित शर्मा ने कहा जब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को मंच पर लाया गया और लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया, तो यह उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक था. 2024 टी20 विश्व कप को मरीन ड्राइव के आसपास खुली छत वाली बस की सवारी के बाद वानखेड़े लाना गजब का माहौल था. रोहित ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे छोटे थे, तो सपना देखते थे, इस मैदान पर खेलने का और जब हमने विश्वकप जीता तो वह लम्हा लाजवाब था. रोहित ने कहा, “मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारे साथ होंगी. हम इसे जीतने की कोशिश करेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाएंगे.”

चैंपियंस ट्रॉफी, जो सभी भाग लेने वाले देशों की ट्रॉफी यात्रा पर है, इस अवसर को चिह्नित करने के लिए वानखेड़े में लाई गई थी. रोहित वानखेड़े स्टेडियम के बीच में मंच पर मौजूद थे, साथ ही मुंबई के खिलाड़ी सुनील गावस्कर , दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री , सचिन तेंदुलकर , डायना एडुल्जी और अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे, जो क्रिकेट के विभिन्न रूपों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं.

Champions Trophy: सफेद गेंद के बेताज बादशाह हैं विराट, सौरव गांगुली ने बताया क्यों हैं वो खास

16 रन पर आउट हुई टीम, सिर्फ 10 गेंद में जीता साउथ अफ्रीका, क्रिकेट मैदान पर गजब का अजूबा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel