15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaibhav Suryavanshi का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बना डाला बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi; भारत के युवा सनसनी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलवा कायम है. बुधवार को वैभन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे इंटरनेशनल में धमाकेदार शतक जड़ दिया है. अब वह यूथ वनडे में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. वैभव ने 63 गेंद पर 8 छक्के और 6 चौके की मदद से 100 रन का आंकड़ा छू लिया. उन्होंने 74 गेंद पर 127 रन बनाकर आउट हुए.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. अंडर-19 कप्तानी के अपने पहले ही सीरीज में, इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे युवा वनडे में सनसनीखेज शतक बनाकर सीरीज को यादगार बना दिया. इस पारी के साथ, वह युवा वनडे क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के अंडर-19 कप्तान बन गए, जिससे उनकी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता दोनों का प्रदर्शन हुआ. उन्होंने मात्र 63 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और इस दौरान उन्होंने आठ छक्के और छह चौके जड़े. वैभव अंत में 10 छक्के और 9 चौके की मदद से 74 गेंद पर 127 रन बनाकर आउट हुए.

छक्के लगाने में माहिर हैं वैभव सूर्यवंशी

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और छक्कों की असाधारण क्षमता के लिए जाने जाने वाले सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी में एक नया आयाम दिखाया. अर्धशतक पूरा करने के बाद, उन्होंने कुछ देर के लिए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को संयमित किया, संयम और परिपक्वता का परिचय देते हुए फिर से आक्रामक रुख अपनाया. आक्रामक बल्लेबाजी और सोच-समझकर शॉट चुनने की उनकी क्षमता स्पष्ट रूप से दिखाई दी, क्योंकि उन्होंने ढीली गेंदों पर जमकर प्रहार किया, प्रोटियाज के गेंदबाजी आक्रमण पर हावी रहे और 63 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

सूर्यवंशी से संयम के साथ की बल्लेबाजी

दूसरे युवा वनडे के विपरीत , जहां उन्होंने लगभग पूरी तरह से छक्के लगाने पर ध्यान केंद्रित किया था (68 रनों की पारी में 10 छक्के शामिल थे), इस बार सूर्यवंशी ने चतुराई से बल्ले की प्लेसमेंट और टाइमिंग का इस्तेमाल किया. चौकों और गैप में लगाए गए सटीक शॉट्स में उनका आत्मविश्वास साफ दिखा. सूर्यवंशी की इस पारी से स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ता रहा और भारत को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद मिली. उनकी पावरफुल पारी ने गेंदबाजों पर उनके दबदबे को रेखांकित किया, साथ ही यह भी दिखाया कि वे परिस्थिति के अनुसार अपने खेल को ढाल सकते हैं. 90 रन के आंकड़े तक पहुंचने के बाद उन्होंने थोड़ा धीमा खेल दिखाया और जोखिम नहीं उठाते हुए सिंगल्स लेने की कोशिश की.

कप्तान और उपकप्तान दोनों ने जड़े शतक

तीसरे युवा वनडे में सूर्यवंशी का प्रदर्शन न केवल उनकी असाधारण शक्ति का प्रदर्शन था, बल्कि एक उभरते हुए क्रिकेटिंग दिमाग का संकेत भी था, जो पारी को गति देने, खेल को समझने और असाधारण रूप से कम उम्र में ही आगे बढ़कर नेतृत्व करने में सक्षम है. दक्षिण अफ्रीका द्वारा बेनोनी के विलोमूर पार्क में बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर वैभव सूर्यवंशी और उनके उप-कप्तान आरोन जॉर्ज ने शुरुआत से ही मोर्चा संभाल लिया. युवा सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की विशाल साझेदारी की, जिससे भारत अंडर-19 को एक मजबूत आधार मिला. उनके आक्रामक लेकिन संयमित रवैये ने स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया, जिससे भारत की स्थिति मजबूत बनी रही और तीसरे युवा वनडे में बड़े स्कोर की नींव रखी गई.

ये भी पढ़ें-

आधा भारत नहीं जानता टी20 क्रिकेट का इतिहास, कब और कैसे शुरू हुआ ये फॉर्मेंट? देखें T20 World Cup Winners की लिस्ट

T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, भारत की धरती पर यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

T20 World Cup 2026 से पहले सुरक्षा पर घमासान, अल्टीमेटम की खबरों पर BCB का चौंकाने वाला बयान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel