T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच टी20 विश्व कप 2026 को लेकर संवाद तेज हो गया है. बांग्लादेश टीम की भारत में सुरक्षा को लेकर उठी चिंताओं के बाद ICC ने बोर्ड को भरोसा दिया है कि टीम की भागीदारी पूरी तरह सुरक्षित और बिना रुकावट होगी. आईसीसी ने साफ कहा है कि वह बांग्लादेश बोर्ड के साथ मिलकर हर पहलू पर काम करेगा. इस बीच मीडिया में चल रही कथित चेतावनी की खबरों को भी बांग्लादेश बोर्ड ने सिरे से खारिज कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि टीम की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और उसी आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे.
ICC का जवाब और भरोसा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि ICC से उसे आधिकारिक जवाब मिल चुका है. इस जवाब में ICC ने यह दोहराया है कि वह टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश टीम की पूरी और मदद करेगी और सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. आईसीसी ने यह भी कहा है कि सुरक्षा योजना तैयार करते समय बांग्लादेश बोर्ड की राय और सुझावों को अहमियत दी जाएगी. बोर्ड और ICC के बीच लगातार संपर्क बना रहेगा ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
अल्टीमेटम की खबरों पर सफाई
हाल के दिनों में कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को किसी तरह की चेतावनी या अल्टीमेटम दिया है. बांग्लादेश बोर्ड ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है. बोर्ड के अनुसार ICC के पत्र में ऐसा कुछ भी नहीं था जो दबाव या चेतावनी जैसा हो. बोर्ड ने कहा कि इस तरह की खबरें भ्रम फैलाने वाली हैं और इनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.
सुरक्षा को लेकर बोर्ड की चिंता
बांग्लादेश बोर्ड ने पहले ही आईसीसी को यह जानकारी दी थी कि भारत में खेलने को लेकर उसे सुरक्षा से जुड़ी चिंता है. बोर्ड का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा सबसे ऊपर है. इसी कारण बोर्ड ने कुछ मैचों के स्थल बदलने का सुझाव दिया था. बोर्ड को उम्मीद है कि ICC इस पर सकारात्मक रुख अपनाएगा और ऐसा समाधान निकलेगा जिससे सभी पक्ष संतुष्ट हों.
IPL विवाद और पृष्ठभूमि
यह पूरा मामला उस समय और गंभीर हो गया जब IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur rahman) को टीम से बाहर कर दिया. वह आईपीएल में खेलने वाले बांग्लादेश के इकलौते खिलाड़ी थे. यह फैसला BCCI के एक निर्देश के बाद लिया गया. इसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों पर भी सवाल उठने लगे. इसी पृष्ठभूमि में बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी के सामने अपनी बात मजबूती से रखी.
विश्व कप कार्यक्रम और आगे की राह
टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश टीम अपना पहला मैच सात फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी. इसके बाद नौ फरवरी को इटली से मुकाबला होगा और फिर इंग्लैंड से भी मैच कोलकाता में ही तय है. इंग्लैंड के बाद टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल से खेलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो में होगी. बांग्लादेश बोर्ड का कहना है कि वह आईसीसी और आयोजन से जुड़ी सभी संस्थाओं के साथ मिलकर ऐसा रास्ता निकालेगा जिससे टीम सुरक्षित माहौल में विश्व कप खेल सके.
ये भी पढ़ें-
कौन हैं रांची की बेटी रिद्धिमा पाठक? जिन्होंने काम से ऊपर रखा देश को, छोड़ा BPL का साथ
T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, भारत की धरती पर यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

