10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

U19 World Cup: ‘नींबू-मिर्ची से ही बचेगा करियर’, यश धुल की तारीफ करने पर ट्रोल हुए माइकल वॉन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान यश धुल ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रन बनाये. जबकि शेख राशीद ने 108 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 94 रन बनाये.

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर भारतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची. भारत की जीत में कप्तान यश धुल (Yash Dhull) और उपकप्तान शेख राशीद की बड़ी भूमिका रही.

यश धुल ने जमाया शानदार शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान यश धुल ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रन बनाये. जबकि शेख राशीद ने 108 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 94 रन बनाये.

Also Read: U19 World Cup 2022: यश धुल ने शतक जड़कर सेमीफाइनल में कंगारुओं को धोया, टीम इंडिया फाइनल में

यश धुल की हो रही तारीफ

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाने के बाद कप्तान यश धुल की जमकर तारीफ हो रही है पूर्व क्रिकेटरों ने उनके प्रदर्शन को सराहा. हालांकि यश धुल की तारीफ करने में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये. दरअसल वॉन ने यश धुल की तारीफ और ट्वीट किया, भारत की अंडर-19 टीम की बल्लेबाजी हाई क्लास की है. उन्होंने आगे लिखा, टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित दिख रहा है. वॉन ने आखिर में लिखा, यश धुल असाधारण नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/Subhasish_w/status/1488919252304220164

यश धुल की तारीफ करने पर ट्रोल हुए माइकल वॉन

यश धुल की तारीफ करने पर माइकल वॉन को फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया. एक फैन ने वॉन को ट्रोल करने के लिए मीम्स का सहारा लिया और कहा, नींबू-मिर्ची से ही बचेगा यश धुल का करियर. फैन ने नींबू-मिर्ची की तस्वीर भी शेयर किया.

https://twitter.com/PraveenIN12345/status/1488960033509412864

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ऐसे दिया मात

कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. धुल ने 110 गेंद में 110 रन बनाये और उपकप्तान शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की. रशीद ने 108 गेंद में 94 रन बनाये. दोनों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को पांच विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और ऑस्ट्रेलिया को 41.5 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें