21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2026 की विंडो तय, IPL से पहले भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी

T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए विंडो तय कर दिया गया है. यह आईपीएल से पहले भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. कुल 20 टीमें इसमें शामिल होंगी, जिनमें 15 टीमें तय हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यह आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा, जिसमें करीब 55 मुकाबले होने की उम्मीद है. फाइनल अहमदाबाद या फिर कोलंबो में खेला जाएगा.

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2026 को सात फरवरी से आठ मार्च के बीच खेला जा सकता है. इस विश्व कप का आयोजन भारत के कम से कम पांच और श्रीलंका के दो शहरों में होने की संभावना है. इस विश्व कप का फाइनल अहमदाबाद या कोलंबो में होगा. यह पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर निर्भर करेगा कि फाइनल मुकाबला कहां होगा. आईसीसी और बीसीसीआई के साथ हुए समझौते के तहत पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए समय निर्धारित कर दिया है और इसकी जानकारी सदस्य बोर्डों को दे दी है. इसका पूरा कार्यक्रम हालांकि अभी तय नहीं हुआ है. T20 World Cup 2026 window fixed India and Sri Lanka to host before IPL

पाकिस्तान की वजह से श्रीलंका बना मेजबान

भारत और पाकिस्तान वर्तमान में दोनों सरकारों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण एक-दूसरे के देशों में नहीं खेल रहे हैं. दोनों टीमें कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलते. दोनों देश केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट्स में ही खेलते हैं. आईसीसी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. इसका प्रारूप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2024 में हुए पुरुष टी20 विश्व कप जैसा ही होगा, जहां 20 टीमों को पांच-पांच के चार समूहों में बांट दिया जाएगा. प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर आठ में भी आठ टीमों को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा.

2026 में भारत का काफी व्यस्त है कार्यक्रम

सुपर आठ के दोनों समूहों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. भारत मौजूदा चैंपियन है, जिसने बारबाडोस में हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. पूरे टूर्नामेंट में 55 मैच खेले गए. भारत 2026 के पहले चार महीनों में कई बड़े आयोजनों की मेजबानी कर रहा है, जिसकी शुरुआत WPL से होगी, जिसकी तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं. BCCI ने पांच टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए जनवरी की शुरुआत और फरवरी की शुरुआत के बीच का समय तय किया है. WPL के बाद पुरुषों का T20 विश्व कप होगा, जिसके बाद BCCI IPL की मेजबानी करेगा, जिसकी संभावित अवधि 15 मार्च से 31 मई है. भारत 11 से 31 जनवरी तक न्यूजीलैंड के साथ वनडे और T20I भी खेलेगा.

15 टीमें तय, पांच जगहें अब भी खाली

इटली ने पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. अभी तक कुल 15 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जिनमें गत चैंपियन भारत, श्रीलंका और इटली के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और नीदरलैंड शामिल हैं. बाकी बची पांच टीमों में से दो टीमें अफ्रीका क्वालीफायर से और तीन टीमें एशिया तथा पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र के क्वालीफायर से आएंगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कौन सी टीमें होंगी जो 2026 में आईसीसी के इस बड़े इवेंट में खेलते नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: ‘बहुत नींद आ रही है, कल जवाब दूंगा…’ श्रीलंकाई कप्तान असलांका ने रिपोर्टर से किया मजाक

Asia Cup: दुबई में रहना और सभी मैच अबुधाबी में खेलना अजीब है, राशिद खान निराश

SA20: 5 मिनट में टूट गया नीलामी का बड़ा रिकॉर्ड, डेवाल्ड ब्रेविस बनें सबसे महंगे खिलाड़ी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel