Asia Cup: श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने एशिया कप के पहले मैच से कुछ घंटे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर सबको हंसा दिया कि उन्हें बहुत नींद आ रही है, लेकिन उनके इस मजाक ने उपमहाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए उनके द्वारा तय की गई यात्रा की कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, असलांका ने व्यंग्यात्मक मुस्कान के साथ कहा, ‘अभी मुझे बहुत नींद आ रही है. मुझे लगता है कि मुझे इस सवाल का जवाब कल देना चाहिए. लगातार दो मैच खेलना और फिर तुरंत यात्रा करना वाकई मुश्किल है. मुझे लगता है कि हमें कुछ दिनों की छुट्टी की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि कोच हमें वह देंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अपनी फिटनेस का ध्यान रखना जरूरी है और हम सभी जानते हैं कि बाहर बहुत गर्मी है. मेरे लिए, पहले मैच में तरोताजा रहना और अपना 100 प्रतिशत देना बहुत जरूरी है.’ Asia Cup feeling very sleepy I will answer tomorrow Sri Lankan captain Asalanka jokes with reporter
अफगानिस्तान खेलेगा पहला मैच
किस्मत श्रीलंका के पक्ष में है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले उन्हें चार दिन का ब्रेक मिला है. श्रीलंका एक बार फिर ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ में शामिल है, ठीक वैसे ही जैसे इस बड़े टूर्नामेंट में पिछली बार हुआ था. लायंस को ग्रुप बी में अफगानिस्तान, हांगकांग और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाले अफगानिस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज समाप्त की थी, लेकिन दुनिया के उसी हिस्से में. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने व्यस्त व्यवस्थाओं के बारे में कोई शिकायत नहीं की.
एक मैच के 48 घंटे से भी कम समय में अफगानिस्तान फिर मैदान पर
राशिद और उनकी टीम ने रविवार को शारजाह में सीरीज समाप्त की और 48 घंटे से भी कम समय बाद अबू धाबी में एशिया कप के पहले मैच के लिए मैदान पर लौट आए. राशिद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह आदर्श है – हम पहले भी दूसरे कप्तानों के साथ इसी पर चर्चा कर रहे थे. अबू धाबी में खेलना और तीनों मैचों के लिए दुबई में रहना… यह अलग बात है, लेकिन पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते, हमें इन चीजों को स्वीकार करना होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक बार जब आप मैदान में उतर जाते हैं, तो आप बाकी सब कुछ भूल जाते हैं. दूसरे देशों में, हम अक्सर दो-तीन घंटे की उड़ान भरकर सीधे मैच खेलने पहुंच जाते हैं. मुझे याद है कि एक बार मैं बांग्लादेश से अमेरिका गया था और सीधे मैच खेला था.’
UAE की गर्मी से खिलाड़ी परेशान
एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा और शाम को भी 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रही भीषण गर्मी में ट्रेनिंग सेशन को देखते हुए, राशिद का ध्यान इस बात पर है कि वह और उनकी टीम क्या नियंत्रित कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘आपको पूरी तरह से तैयार और मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना चाहिए, इसलिए हम पेशेवर हैं. अगर आप इन चीजों के बारे में, बहुत ज्यादा यात्रा करने के बारे में शिकायत करने लगते हैं, तो इसका असर मैदान पर आपके प्रदर्शन पर पड़ता है. हमारे लिए, मैदान पर कदम रखते ही ध्यान पूरी मेहनत पर केंद्रित होता है. हम जहां भी जाते हैं, बाहर जो कुछ भी हो रहा है उसे भूलकर उसके अनुसार ढलने की कोशिश करते हैं. सबसे जरूरी बात है अपना शत-प्रतिशत देना और मैच जीतना.’
ये भी पढ़ें-
मैदान पर आक्रामकता… एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर कप्तान सूर्यकुमार का बड़ा बयान
वो मुझे याद करे या… शुभमन गिल को लेकर यूएई के इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
Asia Cup 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, इस गेंदबाज ने टीम को कहा अलिवाद

