11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैदान पर आक्रामकता… एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर कप्तान सूर्यकुमार का बड़ा बयान

Suryakumar Yadav on India vs Pakistan Match: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया अपनी आक्रामकता पर समझौता नहीं करेगी. यूएई से शुरुआत के बाद भारत का अगला बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम पाकिस्तान जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भी अपनी आक्रामक रणनीति पर समझौता नहीं करेगी. मंगलवार को टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर आयोजित कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट किया कि जीत के लिए मैदान पर आक्रामकता जरूरी है और भारतीय खिलाड़ी इसी दृष्टिकोण के साथ खेलते रहेंगे. (Suryakumar Yadav on India vs Pakistan Match).

सूर्यकुमार ने बताई पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति

कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खिलाड़ी आक्रामक रवैये पर अंकुश लगाएंगे, तो उन्होंने कहा कि आक्रामकता टीम इंडिया के खेल का अहम हिस्सा है. यादव ने कहा “मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है. अगर आपको जीतना है तो इसके बिना काम नहीं चल सकता.” 

उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आगा ने कहा कि वह अपनी टीम को किसी तरह के निर्देश नहीं देते और हर खिलाड़ी को अपने अंदाज में खेलने की पूरी छूट है.

पाकिस्तान से पहले यूएई से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद रविवार को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा, जब भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. यूएई को भले ही अपेक्षाकृत कमजोर माना जा रहा हो, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि उनकी टीम किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगी. उन्होंने कहा “वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में कुछ करीबी मुकाबले खेले हैं. उम्मीद है कि वे एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

अभ्यास सत्र से मिली आत्मविश्वास की बढ़त

भारतीय कप्तान ने बताया कि टीम ने टूर्नामेंट से पहले बेहतरीन अभ्यास सत्र किए हैं, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. यादव ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयारी करना बेहद अहम होता है और उनकी टीम इस लिहाज से पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा “हमने कुछ अच्छे अभ्यास सत्र किए हैं. अच्छा लग रहा है. एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ टीमों से खेलना अच्छी चुनौती होगी.” स्पष्ट है कि भारतीय टीम न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी.

बिना वजह बदलाव नहीं करेगी टीम

पहले मैच में प्रयोगों के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम मैनेजमेंट बिना वजह बदलाव करने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रारूप में खेलने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि तैयारी किस स्तर की है और जब तक टीम को अच्छे नतीजे मिल रहे हैं, तब तक प्रयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं.
यादव ने कहा “जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है. बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है. अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे.”

ये भी पढ़ें-

वो मुझे याद करे या… शुभमन गिल को लेकर यूएई के इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, इस गेंदबाज ने टीम को कहा अलिवाद

Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती हैं भारत की प्लेइंग इलेवन, संजू सैमसन के खेलने पर सस्पेंस

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel