21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती हैं भारत की प्लेइंग इलेवन, संजू सैमसन के खेलने पर सस्पेंस

Asia cup 2025: भारत अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगा. शुभमन गिल की वापसी, बुमराह की धारदार गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की ताकत से सजी टीम इंडिया अपने संतुलित Playing XI के साथ मैदान में उतरेगी.

भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करने जा रही है. टीम इंडिया को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और उसका पहला मुकाबला ‘प्रैक्टिस मैच’ की तरह होगा, क्योंकि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला महामुकाबला असली परीक्षा साबित होगा. मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद से भारतीय टीम का जोर ऑलराउंडर्स पर रहा है ताकि बल्लेबाजी की गहराई बढ़ सके और आठवें नंबर तक अच्छे बल्लेबाज मौजूद हों. (Team India Possible Playing XI Against UAE)

संतुलित टीम संयोजन की तलाश

भारतीय टीम प्रबंधन के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती संतुलन साधने की है. सवाल यही है कि क्या भारत तीसरे स्पिनर के साथ उतरेगा या अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ. दुबई की पिचें सितंबर में मार्च की तुलना में अधिक हरी-भरी और ताजा होती हैं, जहां गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकता है. इसी वजह से टीम संयोजन को लेकर माथापच्ची जारी है. पिछली बार यहां रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला था, लेकिन इस बार हालात अलग हैं. अक्षर पटेल का चयन लगभग तय है, जबकि कुलदीप और चक्रवर्ती में से एक को मौका मिलने की संभावना है.

शीर्ष क्रम में शुभमन गिल की वापसी

टीम इंडिया की बल्लेबाजी में सबसे अहम बदलाव शुभमन गिल की वापसी है. गिल अब अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, जिससे संजू सैमसन की अंतिम एकादश में जगह पाना मुश्किल हो गया है. तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसने उन्हें टी20 विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान दिलाया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे या चौथे क्रम पर उतर सकते हैं. गिल की वापसी से टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत दिखाई दे रही है और शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीद उनसे रहेगी.

ऑलराउंडर्स की अहम भूमिका

भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत इस समय उसके ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाज भी हैं, जबकि शिवम दुबे धीमी पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं. अक्षर पटेल न केवल एक भरोसेमंद स्पिनर हैं बल्कि नीचे के क्रम में बल्लेबाजी को गहराई भी देते हैं. जितेश शर्मा को फिनिशर की भूमिका में संजू सैमसन पर प्राथमिकता मिली है, जिससे यह साफ है कि टीम प्रबंधन उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपने को तैयार है.

गेंदबाजी आक्रमण की धार

गेंदबाजी की बात करें तो भारत के पास जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं, जिनका खेलना लगभग तय है. बुमराह की धारदार गेंदबाजी और अर्शदीप की डेथ ओवरों की विशेषज्ञता टीम को बड़ा फायदा दिला सकती है. हर्षित राणा को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है, जबकि स्पिन विभाग में अक्षर के अलावा कुलदीप या चक्रवर्ती में से किसी एक को मौका मिल सकता है. यह संयोजन इस बात पर निर्भर करेगा कि पिच कितनी स्पिन फ्रेंडली रहती है.

यूएई के लिए ऐतिहासिक मौका

मेजबान यूएई के खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला किसी सपने से कम नहीं होगा. जसप्रीत बुमराह का सामना करना या शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उनके करियर का सबसे बड़ा अनुभव साबित होगा. कप्तान मुहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा और सिमरनजीत सिंह जैसे खिलाड़ी कोच लालचंद राजपूत की देखरेख में खुद को साबित करने के लिए बेकरार हैं. भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलना उनके कौशल और आत्मविश्वास की असली परीक्षा होगी.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव / वरुण चक्रवर्ती.

UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025 में क्यों नहीं खेल रहा नेपाल? जब 6 टीमें थीं तब मिली थी एंट्री, अब 8 के बावजूद इस वजह से चूकी टीम

Asia Cup 2025: बदल गया चैनल और ऐप, जियोहॉटस्टार नहीं इस जगह होगी एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग

विराट कोहली हैं टीम इंडिया के अमिताभ बच्चन, पूर्व कोच ने इस बात पर की किंग और महानायक की तुलना

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel