22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: बदल गया चैनल और ऐप, जियोहॉटस्टार नहीं इस जगह होगी एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग

Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong Live Streaming: इस साल की शुरुआत से भारतीय क्रिकेट प्रशंसक लगातार स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर खेल का आनंद ले रहे थे. लेकिन एशिया कप देखने के लिए अब आपको टीवी चैनल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए एप बदलना होगा.

Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong Live Streaming: एशिया कप 2025 का आगाज़ आज मंगलवार, 9 सितंबर को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. ग्रुप बी का यह मैच भले ही टूर्नामेंट का पहला चरण हो, लेकिन इसमें रोमांच और जोश की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी. राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ यूएई टी-20 ट्राई सीरीज फाइनल में मिली बड़ी हार को भुलाकर दमदार शुरुआत करने उतरेगी. वहीं, यासिम मुर्तजा की अगुआई में हांगकांग अपने से कहीं अधिक अनुभवी और मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चुनौती पेश करने की कोशिश करेगा.

इस साल की शुरुआत से भारतीय क्रिकेट प्रशंसक लगातार स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर खेल का आनंद ले रहे थे. लेकिन अब टीवी और ऑनलाइन मैच देखने के लिए आपको चैनल और एप बदलना होगा. इस बार का एशिया कप दूसरी जगह देखा जाएगा. महाद्वीपीय टूर्नामेंट एशिया कप के 17वें संस्करण से पहले आपको सारी जानकारी बताते हैं. शेड्यूल, तारीख और समय के साथ मैच का प्रसारण, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और दोनों टीमों का स्क्वॉड. 

Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong Match Time: एशिया कप 2025 अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच का समय

एशिया कप 2025 का उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मंगलवार, 9 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबूधाबी में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा.

Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong Match Toss: एशिया कप 2025 अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच का टॉस कब होगा

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का उद्घाटन मैच का टॉस 7.30 बजे होगा.

Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong Match Where to watch: भारत में अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच टीवी पर कहां देखें:

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच यह मुकाबला भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong Cricket Live Streaming: एशिया कप 2025 अफगानिस्तान बनाम हांगकांग क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

Asia Cup 2025 अफगानिस्तान स्क्वॉड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इसहाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह ग़ज़नफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

Asia Cup 2025 हांगकांग स्क्वॉड

यासिम मुर्तज़ा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद आइजाज खान, अतीक-उल-रहमान इकबाल, किणचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान.

ये भी पढ़ें:-

दुबई में टूटा संजू का दिल, पेड़ के नीचे बैठे-बैठे बिताया प्रैक्टिस सेशन, गंभीर से बातचीत के बाद ऐसा क्या हुआ?

1 अरब के मालिक ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे कराई हेयर कटिंग, फोटो शेयर कर हुए इमोशनल, लोगों से पूछा ये सवाल

देर रात अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? फैंस में मची हलचल, वायरल हुआ वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel