22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 अरब के मालिक ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे कराई हेयर कटिंग, फोटो शेयर कर हुए इमोशनल, लोगों से पूछा ये सवाल

Rishabh Pant takes hair cut under tree: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं. इंग्लैंड दौरे पर उनके पैर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. भले ही बल्ले और गेंद से फैंस उन्हें नहीं देख पा रहे, लेकिन सोशल मीडिया पर पंत लगातार एक्टिव रहते हैं.

Rishabh Pant takes hair cut under tree: ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक हल्के-फुल्के पोस्ट के जरिए अपने बचपन की यादें ताजा कीं. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे पेड़ के नीचे बाल कटवा रहे हैं, बचपन में वे ऐसा ही किया करते थे. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं. इंग्लैंड दौरे पर उनके पैर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. भले ही बल्ले और गेंद से फैंस उन्हें नहीं देख पा रहे, लेकिन सोशल मीडिया पर पंत लगातार एक्टिव रहते हैं. 

पंत ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे पेड़ की छांव में बैठकर बाल कटवाते नजर आ रहे हैं. आमतौर पर पेशेवर खिलाड़ियों से जुड़ी ग्लैमरस लाइफ के विपरीत यह दृश्य गांव के दिनों और सादगी की झलक दिखाता है. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बचपन की याद आ गई जब ट्री के नीचे मैं हेयरकट लिया करता था, तो सोचा वापस ट्राई करूं. कितने लोगों ने अपनी लाइफ में कभी न कभी पेड़ के नीचे हेयरकट लिया है, जरूर बताना. बचपन की यादें हमेशा खास रहती हैं.”

लोगों ने किए ढेर सारे कमेंट

यह पोस्ट कई लोगों के दिल को छू गई. बहुतों के लिए यह उन आसान दिनों की याद थी जब पेड़ के नीचे बाल कटवाना कोई अजीब बात नहीं थी, बल्कि बचपन का एक हिस्सा था. फैंस ने भी तुरंत कमेंट्स में अपनी-अपनी यादें शेयर करना शुरू कर दिया. पंत की इस पोस्ट ने सबको यह एहसास कराया कि बड़े खिलाड़ी भी अपने अतीत और सादगी भरे दिनों को याद करना नहीं भूलते.

Rishabh Pant Takes Hair Cut 1
ऋषभ पंत की पोस्ट पर लोगों ने भर-भरकर किए कमेंट. फोटो- स्क्रीनग्रैब.

ऋषभ पंत की नेटवर्थ

क्रिकेट.वन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत 2025 तक पूरे 100 करोड़ (12.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की नेटवर्थ के मालिक हैं. इसमें उनका आईपीएल वेतन, बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश शामिल हैं. ग्रेड ए अनुबंध में आने वाले पंत को सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 की मैच फीस भी मिलती है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रचा, जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. मैदान के बाहर भी वह एडिडास, ड्रीम11, कैडबरी और जोमैटो जैसे बड़े ब्रांड्स से करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं और अपनी पहचान चांदी व सोने की चेन-ब्रेसलेट पहनने की स्टाइल से भी बनाए रखते हैं. (Rishabh Pant Net Worth)

पंत के पैर में चोट कैसे लगी?

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें क्रिस वोक्स की गेंद पैर पर लगी और उन्हें 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. लेकिन अगले दिन वे पट्टियां बंधे और साफ दर्द में नजर आते हुए मैदान पर लौटे और 54 रन बनाए. यह पारी पंत के जज्बे की मिसाल थी, लेकिन चोट की वजह से वे ओवल में खेला गया आखिरी टेस्ट मिस कर गए. हालांकि भारत ने यह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कर ली. ऋषभ पंत फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन वे जल्द ही वापसी करने को बेताब दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे भारत लौट आए हैं और मुंबई में एक्सपर्ट्स से सलाह ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:-

देर रात अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? फैंस में मची हलचल, वायरल हुआ वीडियो

सारा तेंदुलकर से लेकर इन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा गिल का नाम, शुभमन की लव लाइफ पर एक नजर

Asia Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, नंबर 1 पर ये इंडियन स्टार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel