19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, नंबर 1 पर ये इंडियन स्टार

Asia Cup: मंगलवार 9 सितंबर से क्रिकेट फैंस एक बार फिर बिजी होने वाले हैं, क्योंकि एशिया कप 2025 शुरू होने रहा है. एशिया कप अब तक 16 संस्करण देख चुका है. हर संस्करण का एक नया हीरो रहा है. 2025 की भारतीय टीम में शामिल एक एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जिसने एशिया कप के पिछले सीजन में धमाल मचाया था. उनके नाम पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. हम इस आर्टिकल में इसी प्रकार के और रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे...

Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार 09 सितंबर से हो रही है. यह टूर्नामेंट का 17वां एडिशन होगा. एशिया कप का 16वां संस्करण 30 अगस्त से शुरू हुआ था और इसका फाइनल 17 सितंबर, 2023 को खेला गया था. इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप की संयुक्त मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका ने की थी और सभी मैच वनडे प्रारूप में खेले गए थे. अब तक, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के इस आयोजन ने तीन चैंपियन तैयार किए हैं. भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 बार एशिया कप ट्रॉफी जीती है. श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः छह और दो खिताब जीतकर दूसरे और तीसरे नंबर पर है. एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल थे, जो 2025 एशिया कप टीम का भी हिस्सा हैं. वह टीम के उपकप्तान हैं. इस आर्टिकल में हम कुछ रोचक आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं…

2023 में शुभमन गिल थे टॉप स्कोरर

टीम इंडिया के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 2023 एशिया कप के टॉप स्कोरर थे, जिसका फाइनल भारत ने जीता था. उन्होंने 6 मैचों में 75.50 की औसत और 93.49 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए थे. इस क्रम में उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा था. उस संस्करण में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस थे. मेंडिस ने 6 मैचों में 270 रन बनाए थे और तीन अर्धशतक जड़ा था. 215 रनों के साथ सदीरा समरविक्रमा तीसरे नंबर पर रहे थे. चौथे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम थे. उन्होंने 5 मैचों में एक शतक के साथ 207 रन बनाए थे. पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान 195 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

खिलाड़ी (Player)मैच (Mat)रन (Runs)सर्वोच्च स्कोर (HS)स्ट्राइक रेट (SR)शतक (100)अर्धशतक (50)
शुभमन गिल (IND)630212193.4912
कुसल मेंडिस (SL)62709285.7103
सदीरा समराविक्रमा (SL)62159389.2102
बाबर आजम (PAK)520715197.6410
मोहम्मद रिजवान (PAK)519586*94.2002
रोहित शर्मा (IND)619474*107.7703
नजमुल हुसैन शांतो (BAN)219310485.0211
इफ्तिखार अहमद (PAK)5179109*122.6010
चरित असलंका (SL)617962*74.2701
शाकिब अल हसन (BAN)51738097.1902
केएल राहुल (IND)3169111*89.4110

एशिया कप से जुड़ी रोचक बातें

  • भारत के सुरिंदर खन्ना 107 रनों के साथ 2014 में एशिया कप के उद्घाटन संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
  • सनथ जयसूर्या ने 2008 में टूर्नामेंट के एक संस्करण में सर्वाधिक रन (378 रन) बनाए थे.
  • शिखर धवन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 2018 में खेले गए एशिया कप में 342 रन बनाए थे.

एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक रनों की सूची (1984 से 2023 तक)

श्रीलंका के स्टार पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टूर्नामेंट में अपने सर्वोच्च स्कोर 130 के साथ, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 25 मैचों में 1220 रन बनाए. उनके पूर्व साथी कुमार संगकारा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 24 मैचों में 1075 रन बनाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा एशिया कप के वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में इतिहास में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दो भारतीय हैं. अर्जुन रणतुंगा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रतियोगिता के एक ही संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीन बार शामिल हुए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने प्रतियोगिता में 741 रन बनाए हैं और 1986, 1990-91 और 1997 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.

खिलाड़ी (Player)टीम (Team)अवधि (Period)मैचरनसर्वोच्च स्कोरऔसत (Ave)गेंदें (BF)स्ट्राइक रेट (SR)शतक (100)अर्धशतक (50)चौकेछक्के
सनथ जयसूर्याश्रीलंका1990-200825122013053.041190102.526313923
कुमार संगकाराश्रीलंका2004-201424107512148.86127284.51481077
सचिन तेंदुलकरभारत1990-20122397111451.10113685.472710815
रोहित शर्माभारत2008-202327939111*46.95105788.83198128
मुशफिकुर रहीमबांग्लादेश2008-20232583014436.0999983.08236111
शोएब मलिकपाकिस्तान2000-20181778614365.5086790.6533768
विराट कोहलीभारत2008-20231574218361.8374499.7341707
अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका1984-199719741131*57.0089582.7916497
महेला जयवर्धनेश्रीलंका2000-2014286747829.3076987.6407706
महेंद्र सिंह धोनीभारत2008-201819648109*64.8073987.68134712
अरविंदा डी सिल्वाश्रीलंका1984-20002464596*32.2577383.4404444

एशिया कप के हर एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

संस्करण (Edition)वर्ष (Year)खिलाड़ी (Player)टीम (Team)सर्वाधिक रन (Most Runs)
16वां2023शुभमन गिलभारत302
15वां2022मोहम्मद रिजवानपाकिस्तान281
14वां2018शिखर धवनभारत342
13वां2016सब्बिर रहमानबांग्लादेश176
12वां2014लाहिरु तिरिमानेश्रीलंका279
11वां2012विराट कोहलीभारत357
दसवां2010शाहिद अफरीदीपाकिस्तान265
नौवां2008सनथ जयसूर्याश्रीलंका378
आठवां2004शोएब मलिकपाकिस्तान316
सातवां2000यूसुफ योहानापाकिस्तान295
छठा1997अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका272
पांचवां1995सचिन तेंदुलकरभारत205
चौथा1990–91अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका166
तीसरा1988इजाज अहमदपाकिस्तान192
दूसरा1986अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका105
पहला1984सुरिंदर खन्नाभारत107
AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel