भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान और क्रिकेट जगत के उभरते सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) अक्सर चर्चा में रहते हैं. मैदान पर उनकी क्लासिक बल्लेबाजी और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने उन्हें बहुत कम उम्र में ही टीम इंडिया का बड़ा चेहरा बना दिया है. हालांकि गिल सिर्फ अपने खेल को लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी और खासकर रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके अफेयर्स को लेकर हमेशा चर्चा बनी रहती है. फैंस अक्सर यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं. हालांकि ज्यादातर अफवाहें बिना किसी ठोस सबूत के सिर्फ अटकलें ही साबित हुई हैं. आइए जानते हैं उन नामों के बारे में जिनसे शुभमन गिल का नाम जुड़ा. (Shubman Gill Associated With Sara Tendulkar and Sara Ali Khan)
सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा नाम
शुभमन गिल का नाम सबसे पहले और सबसे ज्यादा जिस लड़की के साथ जोड़ा गया, वह हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar). मीडिया और फैंस ने कई बार दोनों के बीच गहरी दोस्ती के कयास लगाए. एक समय ऐसा भी था जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक जैसे कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके बाद अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया. फैंस ने देखा कि सारा और शुभमन अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हैं. यही नहीं, दोनों को लेकर खबरें आईं कि वे कई बार साथ में भी नजर आए. हालांकि, उनकी कोई पक्की तस्वीर या आधिकारिक बयान सामने नहीं आया. इसके बावजूद यह रिश्ता लंबे समय तक चर्चा में रहा.
सारा अली खान संग डिनर वीडियो
सारा तेंदुलकर के बाद शुभमन गिल का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली (Sara Ali Khan) खान से भी जोड़ा गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शुभमन और सारा अली खान को एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया. यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया और लोग मजाक में कहने लगे कि गिल की जिंदगी में हमेशा कोई न कोई “सारा” मौजूद रहती है. कुछ फैंस को लगा कि यह दोनों डेट पर थे, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ एक कैजुअल मुलाकात बताया. लेकिन इस मुलाकात ने गॉसिप कॉलम्स को खूब मसाला दिया और गिल का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया.
जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे से भी जुड़ा नाम
क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारों के रिश्तों की कहानियां अक्सर चर्चा का हिस्सा बनती हैं. शुभमन गिल के मामले में भी ऐसा ही हुआ. कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका नाम अभिनेत्री जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे से भी जोड़ दिया. हालांकि ये खबरें पूरी तरह से अफवाहों पर आधारित थीं और किसी भी तरह का सबूत सामने नहीं आया. यह सब फैंस की कल्पनाओं और चर्चाओं का नतीजा था, जो गिल की पॉपुलैरिटी के चलते वायरल हो गया.
निजी जिंदगी पर गिल का जवाब
जहां फैंस और मीडिया उनकी निजी जिंदगी को लेकर उत्साहित रहते हैं, वहीं शुभमन गिल ने हमेशा इस मामले में चुप्पी साधी है. उन्होंने कभी भी खुलकर अपने रिश्तों पर बात नहीं की. एक टॉक शो में जब अभिनेत्री सोनम बाजवा ने उनसे सारा तेंदुलकर को लेकर मजाक किया था, तब भी गिल ने मुस्कुराकर बात टाल दी. उनके इस रवैये से साफ है कि वे निजी जिंदगी को पब्लिक डिस्कशन से दूर रखना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Shubman Gill Net Worth: शुभमन गिल की कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक
कब और कहां देख सकते हैं Asia Cup 2025 के मैच, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला, जानिए
सिराज को मिल सकता है ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, रेस में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल

