21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कब और कहां देख सकते हैं Asia Cup 2025 के मैच, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला, जानिए

When and where watch Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा. इस बार एशिया कप में 8 टीम हिस्सा ले रही है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, श्रीलंका और ओमान शामिल है. आईए जानते हैं कि इस बार कब और कहां देख सकते हैं एशिया कप 2025 के लाइव मैच.

When and where watch Asia Cup 2025: एशिया कप का 17वां सत्र 9 सितंबर से शुरु हो रहा है. इस बार इस एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 में दो ग्रुप बने हुए हैं. इस सत्र का पहला मुकाबला ग्रुप बी की टीमों के बीच खेला जाएगा. अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा.

एशिया कप में भारत के मुकाबले

भारत एशिया कप के 17वें सत्र की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद भारत का अगला मुकबला 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. ग्रुप स्टेज के सफर का अंतिम मैच भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद सुपर चार के मैच शुरु होंगे.

भारत बनाम पाकिस्तान 

Champions Trophy 2025, India Vs Pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान मैच, फोटो- ani

14 सितंबर को दोनों देशों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का मैच खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें रहेंगी. भारत ने साल 2007 से अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 13 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें नौ मैच में जीत का स्वात चखा है. वहीं, तीन मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रा रहा. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 में से सात टी20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान की टीम पिछली बार 4 सितंबर 2022 को भारत के खिलाफ टी20 मैच जीती थी.

कब और कहां देखे लाइव मैच?

एशिया कप 2025 के सभी मैचों के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. इस बार सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी. 

लाइव टेलीकास्ट

  • Sony Sports Network पर टेलीकास्ट होगा:
    • Sony Ten 1 (English)
    • Sony Ten 3 (Hindi)
    • Sony Ten 4 (Tamil)
    • Sony Ten 4 (Telugu)
    • Sony Ten 5 (English)
  • SonyLIV ऐप और वेबसाइट

एशिया कप में भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह. 

रिजर्व प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल.

Asia Cup 2025 कब से शुरू होगा?

Asia Cup 2025 का 17वां सत्र 9 सितंबर 2025 से शुरू होगा। पहला मुकाबला ग्रुप बी की टीमों अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा.

Asia Cup 2025 में भारत अपना पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेलेगा?

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर 2025 को दुबई में यूएई (UAE) के खिलाफ खेलेगी.

India vs Pakistan Asia Cup 2025 मैच कब और कहां होगा?

क्रिकेट फैंस का सबसे चर्चित मुकाबला भारत vs पाकिस्तान 14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Asia Cup 2025 लाइव मैच कहां देखें?

एशिया कप 2025 के सभी मैच Sony Sports Network पर टेलीकास्ट होंगे और SonyLIV ऐप व वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

Asia Cup 2025 किन चैनलों पर दिखेगा?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सभी मैच देख सकेंगे.
Sony Ten 1 (English)
Sony Ten 3 (Hindi)
Sony Ten 4 (Tamil)
Sony Ten 4 (Telugu)

ये भी पढ़ें-

सिराज को मिल सकता है ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, रेस में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल

Asia Cup 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, गावस्कर-सहवाग समेत कई दिग्गज लिस्ट में शामिल

Watch: विंटेज रोल्स-रॉयस में दिखा धोनी का शाही अंदाज, रांची की सड़कों पर नजर आए कैप्टन कूल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel