19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुबई में टूटा संजू का दिल, पेड़ के नीचे बैठे-बैठे बिताया प्रैक्टिस सेशन, गंभीर से बातचीत के बाद ऐसा क्या हुआ?

Asia Cup 2025- Sanju Samson Practice Session: पिछले साल जून में जब भारत ने टी-20 विश्व कप जीता और उसके बाद गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली, तो संजू का करियर मानो नई राह पकड़ ली. गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद से संजू सैमसन लगातार मौके पाते रहे हैं, लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है संजू के साथ फिर कुछ ऐसा हुआ है, जिसने उनका दिल तोड़ दिया है. 

Asia Cup 2025- Sanju Samson Practice Session: तुम 21 बार जीरो पर आउट हो जाओगे, तभी तुम्हें टीम से बाहर निकालूंगा. ये शब्द हैं गौतम गंभीर के जो उन्होंने संजू सैमसन के लिए कहे थे. आर अश्विन के पॉडकास्ट पर संजू ने खुलासा किया था कि कैसे भारत के हेड कोच गंभीर ने उनकी टीम में वापसी करवाई थी. पिछले साल जून में जब भारत ने टी-20 विश्व कप जीता और उसके बाद गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली, तो संजू का करियर मानो नई राह पकड़ ली. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद से संजू सैमसन लगातार मौके पाते रहे हैं और उन्होंने गंभीर के भरोसे को सही साबित करते हुए पिछली 10 पारियों में तीन शतक जड़े. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है संजू के साथ फिर कुछ ऐसा हुआ है, जिसने उनका दिल तोड़ दिया है. 

नेट प्रैक्टिस में नहीं मिला मौका 

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार की शाम को आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर जब अभ्यास किया तब संजू सैमसन सबसे पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अकेले विकेटकीपिंग अभ्यास करने पहुंचे, बाकी उस समय धीरे धीरे पहुंच रहे थे. सैमसन पूरी एकाग्रता के साथ अभ्यास कर रहे थे और अपने दाहिने ओर पूरी डाइव लगाकर कैच लपकने पर उनकी तारीफ भी हुई. मुख्य कोच गौतम गंभीर इसके बाद उनके पास पहुंचे और तीन मिनट तक केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज से बात करते रहे. ऐसा लग रहा था कि विकेटकीपिंग से ज्यादा वह उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात कर रहे थे. लेकिन अगर हाव भाव को संकेत माने तो जितेश शर्मा क्लब हाउस से बाहर निकलने के बाद आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे. यानी संकेत साफ थे कि शुरुआती मैच में उन्हें मौका नहीं मिलेगा.

हाशिये पर रहे संजू

आरसीबी के विकेटकीपर ने शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ बारी बारी से बल्लेबाजी अभ्यास किया. जब ये चारों बल्लेबाजी कर रहे थे तब सैमसन बल्लेबाजी के गियर पहनकर मैदान पर पहुंचे लेकिन कुछ समय बाद एक कोने में ड्रेसिंग रूम क्लब हाउस के पास पेड़ के पीछे बैठ गए. उपकप्तान शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा ने बारी बारी से दो तीन बार बल्लेबाजी अभ्यास किया लेकिन सैमसन को एक बार भी नहीं बुलाया गया. बाद में वह नेट्स के पास आये लेकिन बल्लेबाजी नहीं की और आइस बॉक्स पर बैठे रहे. आखिर में जब सभी का अभ्यास हो गया तब सैमसन नेट्स पर पहुंचे और नेट गेंदबाज ने उन्हें गेंद डाली और उन्होंने थोड़ी बल्लेबाजी की. आखिर में जब अभ्यास सत्र खत्म होने को था तब वह पैड पहनकर आये और सहयोगी स्टाफ के द्वारा डाले गए थ्रोडाउन खेले. 

रिंकू सिंह की भी जगह मुश्किल में 

गौतम गंभीर टीम की बल्लेबाजी गहराई और ऑलराउंड ऑप्शंस को मजबूत करना चाहते हैं. इसी वजह से फिनिशर के रूप में जितेश शर्मा को संजू के ऊपर बढ़त मिल सकती है. वैसे भी शुभमन गिल की एंट्री के बाद से ही संजू की जगह पर संकट मंडरा रहा था. इसी सेशन में रिंकू सिंह ने पैड भी नहीं पहने थे जिससे संकेत मिल गया कि वह शायद अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हों.

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच आज 9 सितंबर को अबुधाबी में होगा. वहीं, ग्रुप ए में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगी. इसके बाद भारत का हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में ही होगा और आखिरी लीग मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को होगा. 

ये भी पढ़ें:-

1 अरब के मालिक ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे कराई हेयर कटिंग, फोटो शेयर कर हुए इमोशनल, लोगों से पूछा ये सवाल

देर रात अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? फैंस में मची हलचल, वायरल हुआ वीडियो

Asia Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, नंबर 1 पर ये इंडियन स्टार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel