एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी (Usman Khan Shinwari) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 31 साल के शिनवारी 2013 से 2019 तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने एक टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले. उनके करियर में कई यादगार प्रदर्शन शामिल हैं, लेकिन चोटों और टीम में वापसी न होने के चलते उन्होंने अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
इंटरनेशनल करियर की शुरुआत और सफर
शिनवारी ने दिसंबर 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. इसके बाद अक्टूबर 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया. पाकिस्तान के लिए उन्होंने कुल 1 टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20I मुकाबले खेले. अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में उन्होंने वनडे में 34 विकेट, टी20I में 13 विकेट और टेस्ट में 1 विकेट हासिल किया. हालांकि, लगातार चोटों और चयन में अनियमितता के कारण वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए.
एशिया कप 2018 का हिस्सा
उस्मान शिनवारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा एशिया कप 2018 में भी रहे. हालांकि वह पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ पाए, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के लिए एक विकल्प के रूप में देख रहा था. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजी हमेशा से उनकी ताकत रही है और शिनवारी जैसे गेंदबाज टीम को मजबूती देने का काम कर सकते थे.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और वापसी की कोशिश
2021 में शिनवारी ने अपनी फिटनेस और करियर को लंबा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. उन्होंने उस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था कि वह पीठ की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और अब फिट हैं. हालांकि, डॉक्टरों और फिजियो की सलाह पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया ताकि भविष्य में चोटों से बच सकें. इसके बावजूद वह वनडे और टी20 में टीम में वापसी नहीं कर सके.
करियर के यादगार पल
उस्मान शिनवारी के करियर का सबसे यादगार पल 2017 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने सिर्फ 34 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इस प्रदर्शन ने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया. इसके बाद 2019 में कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट लिए, जो उनके करियर का एक और शानदार स्पेल माना जाता है. इन दोनों स्पेल्स ने शिनवारी को पाकिस्तान के भरोसेमंद गेंदबाजों में शामिल किया, हालांकि वह लंबे समय तक टीम में जगह नहीं बना पाए.
पाकिस्तान टीम की एशिया कप तैयारी
शिनवारी के संन्यास के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है. हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को फाइनल में हराकर टी20 ट्राई सीरीज अपने नाम की. अब टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप है, जहां उनका पहला मुकाबला 12 सितंबर को दुबई में ओमान के खिलाफ होगा. क्रिकेट फैंस का सबसे बड़ा इंतजार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत है, जो 14 सितंबर को दुबई में खेली जाएगी. शिनवारी भले ही अब टीम का हिस्सा न हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते हुए वह अपना अनुभव युवाओं के साथ साझा करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: बदल गया चैनल और ऐप, जियोहॉटस्टार नहीं इस जगह होगी एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग

