21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: दुबई में रहना और सभी मैच अबुधाबी में खेलना अजीब है, राशिद खान निराश

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार 9 सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी 8 टीमों के कप्तान ने मीडिया से बात की. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने एक अलग तरह की चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि रहना दुबई में और सभी मैच आबूधाबी में खेलना थोड़ा अजीब है. हर मैच से पहले दो घंटे की यात्रा करनी होगी, जो थोड़ा थकाऊ हो जाएगा.

Asia Cup: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मंगलवार को स्पष्ट रूप से कहा कि दुबई में रहना और हर मैच के दिन लगभग दो घंटे की यात्रा करके अबुधाबी जाना उनकी टीम के लिए ‘आदर्श’ कार्यक्रम नहीं है. इससे भी बड़ी विडंबना यह थी कि राशिद उसी दिन सुबह यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए जिस दिन उनकी टीम को शाम को अबुधाबी में हांगकांग से भिड़ना है. राशिद ने एशिया कप की अनिवार्य प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह आदर्श है. इसी बात पर हम पहले भी (दूसरे कप्तानों के साथ) चर्चा कर रहे थे.’ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘अबुधाबी में खेलना और तीनों मैचों के लिए दुबई में रहना… यह अलग बात है. लेकिन पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हमें इन चीजों को स्वीकार करना होगा.’ Asia Cup It is strange to live in Dubai and play all matches in Abu Dhabi Rashid Khan disappointed

राशिद के नाम टी20 आई में 170 विकेट

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 170 विकेट लेने वाले राशिद ने यह भी कहा कि पेशेवर होने के नाते उन्हें कार्यक्रम को भूलकर खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा. राशिद ने कहा, ‘एक बार जब आप मैदान में उतरते हैं तो आप बाकी सब कुछ भूल जाते हैं. दूसरे देशों में हम अक्सर दो-तीन घंटे की उड़ान भरकर सीधे मैच खेलने पहुंच जाते हैं. मुझे याद है कि एक बार मैं बांग्लादेश से अमेरिका गया था और सीधे मैच खेला था.’ श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने भी कार्यक्रम के बारे में बात की जिससे जिम्बाब्वे के खिलाफ कड़ी सीरीज के बाद उनकी टीम को आराम करने और उबरने का बहुत कम समय मिला है.

श्रीलंकाई टीम थकी हुई है

असलंका से जब काफी कम समय में इतने सारे मैच खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे बहुत नींद आ रही है. मुझे लगता है कि मुझे कल इसका जवाब देना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, मेरा मतलब है कि छह और सात सितंबर को जिम्बाब्वे में लगातार दो मैच और फिर सीधे यहां (दुबई) आना काफी मुश्किल है. मुझे लगता है कि हमें कुछ दिन की छुट्टी की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि कोच हमें छुट्टी देंगे.’ असलंका ने कहा, ‘अपनी फिटनेस का ध्यान रखना जरूरी है और हम सभी जानते हैं कि यहां बहुत गर्मी है. मेरे लिए पहले मैच में तरोताजा रहना और अपना शत प्रतिशत देना बेहद जरूरी है.’

अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, दरवेश रसूली, सदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इसहाक (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम

चरीत असलंका (कप्तान), पथुम निशांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कमिल मिशारा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनीथ वेल्लालगे, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

ये भी पढ़ें-

मैदान पर आक्रामकता… एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर कप्तान सूर्यकुमार का बड़ा बयान

वो मुझे याद करे या… शुभमन गिल को लेकर यूएई के इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, इस गेंदबाज ने टीम को कहा अलिवाद

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel