11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SA20: 5 मिनट में टूट गया नीलामी का बड़ा रिकॉर्ड, डेवाल्ड ब्रेविस बनें सबसे महंगे खिलाड़ी

SA20: बेबी एबी के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका 20 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. प्रिटोरिया कैपिटल ने उन्हें 8.31 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इससे कुछ ही मिनट पहले एडन मारक्रम को डरबन सुपर जायंट्स ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.

SA20: साउथ अफ्रीका 20 लीग में डेवाल्ड ब्रेविस अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. SA20 सीजन 4 प्लेयर ऑक्शन जोहान्सबर्ग में हो रहा है. नीलामी की शुरुआत छह फ्रेंचाइजी में 84 खाली स्लॉट को भरने के लिए उपलब्ध 7.37 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 64 करोड़ 98 लाख रुपये) के कुल पर्स से हुई. प्रत्येक टीम की सैलरी कैप 2.31 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 20 करोड़ 37 लाख रुपये) है, जिससे SA20 आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे अमीर टी20 लीग बन गई है. ब्रेविस, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में चुना गया था और उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. ब्रेविस के लिए जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल के बीच बोली शुरू हुई. अंत में, ब्रेविस को कैपिटल ने रैंड 16,500,000 (8.31 करोड़ रुपये) में चुना. यह SA20 नीलामी में किसी खिलाड़ी के लिए मिली सबसे बड़ी बोली है. SA20 record broken in 5 minutes Dewald Brevis becomes most expensive player

5 मिनट पहले मारक्रम बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी

इससे महज 5 मिनट पहले दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मारक्रम को सबसे बड़ी बोली मिली थी. डरबन सुपर जायंट्स ने दक्षिण अफ्रीका की 2025 नीलामी में इस प्रोटियाज सुपरस्टार पर रिकॉर्ड 14 मिलियन रैंड (7 करोड़ रुपये) खर्च किए. मारक्रम आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं और अब दक्षिण अफ्रीका में अपनी सहयोगी फ्रैंचाइजी के लिए खेलेंगे. यह रिकॉर्ड जल्द ही डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ दिया, जब प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड (8.3 करोड़ रुपये) खर्च किए. इस प्रकार मारक्रम सबसे महंगे खिलाड़ी तो बनें, लेकिन वह पांच मिनट भी सबसे महंगे खिलाड़ी नहीं रह पाए.

डेवाल्ड ब्रेविस, एडेन मार्करम SA20 नीलामी में छाए

मंगलवार को SA20 नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के टी20 सुपरस्टार्स की भारी मांग रही. एडेन मार्करम के लिए डरबन सुपर जायंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप को बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया. मार्करम ने सनराइजर्स (SEC) को दो SA20 खिताब दिलाए हैं और IPL 2025 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया पर WTC जीत में प्रोटियाज के लिए शतक लगाने के बाद उनके शेयरों में तेजी आई. लखनऊ और डरबन दोनों फ्रैंचाइजी के मालिक RPSG ग्रुप ने रिकॉर्ड बोली लगाकर उन्हें 14 मिलियन रैंड में खरीद लिया. बता दें कि SA20 के लिए पिछली रिकॉर्ड बोली 9.2 मिलियन रैंड की थी.

SA20 के नियम

सभी फ्रेंचाइजियों को 19 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी, जिसमें अब कम से कम दो अंडर-23 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल होंगे, यह नया नियम पिछले रूकी ड्राफ्ट की जगह लेगा. टीमें अधिकतम 7 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अनुबंध कर सकती हैं और कम से कम 9 स्थानीय दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होने चाहिए, साथ ही रोस्टर में लचीलेपन के लिए एक अतिरिक्त वाइल्डकार्ड खिलाड़ी भी होना चाहिए. राइट टू मैच (RTM) कार्ड की शुरुआत से रणनीतिक जटिलता बढ़ जाती है, जिससे टीमों को उच्चतम बोली से मिलान करके पिछले सत्रों के खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति मिलती है.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: ‘बहुत नींद आ रही है, कल जवाब दूंगा…’ श्रीलंकाई कप्तान असलांका ने रिपोर्टर से किया मजाक

Asia Cup: दुबई में रहना और सभी मैच अबुधाबी में खेलना अजीब है, राशिद खान निराश

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel