19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीलंका पर ICC ने लगाया जुर्माना, जिम्बाब्वे पर जीत के बावजूद बड़ा झटका

Sri Lanka vs Zimbabwe: श्रीलंका ने 29 अगस्त को जिम्बाब्वे को उसके ही घर में 7 रनों से हराकर पहला वनडे जीत लिया. हालांकि आईसीसी ने टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है. दो मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है.

Sri Lanka vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बावजूद श्रीलंका का बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने धीमी ओवर गति के लिए श्रीलंका पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है. इस मैच में, श्रीलंका ने रोमांचक अंत में सात रनों से जीत हासिल कर जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि मेहमान टीम ने निर्धारित समय सीमा के अंदर एक ओवर कम फेंका था. रविवार को श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें दूसरे और आखिरी वनडे में एक दूसरे का सामना कर रही हैं. श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रहा है.

मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना

खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को अपने बयान में कहा, ‘कप्तान चरिथ असलांका ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है.’

मधुशंका की हैट्रिक से जीता श्रीलंका

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में, श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर मेहमान टीम को रोमांचक जीत दिलाई. आखिरी ओवर में 10 रन बचाते हुए, मदुशंका ने पहली तीन गेंदों पर ही शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख़ श्रीलंका के पक्ष में कर दिया. इसके साथ ही, मदुशंका लसिथ मलिंगा (3) और चमिंडा वास के बाद वनडे क्रिकेट में कई हैट्रिक लेने वाले केवल तीसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए. मदुशंका ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में अपनी पहली हैट्रिक ली थी.

टी20 सीरीज भी खेलेंगे श्रीलंका और जिम्बाब्वे

श्रीलंका ने अपनी बल्लेबाजी पारी में पथुम निसांका (76), जनिथ लियानागे (नाबाद 70) और कामिंडु मेंडिस (57) के योगदान की बदौलत 298/6 का स्कोर बनाया, लेकिन मदुशंका की आखिरी ओवर की हैट्रिक ने यह स्कोर जिम्बाब्वे की पहुंच से बाहर साबित कर दिया. श्रीलंका और जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. यह सीरीज श्रीलंका के लिए एशिया कप 2025 की तैयारी की तरह है, क्योंकि 9 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप शुरू हो रहा है, जिसमें एशियाई शेर एक दूसरे का सामना करेंगे.

ये भी पढ़ें-

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू, इन चार शहरों में हो रहे मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025 से पहले रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, UP T20 लीग में नाबाद 78 रन ठोककर दिलाई जीत

DPL 2025: नितीश राणा की धमाकेदार पारी, वेस्ट दिल्ली को मिला फाइनल का टिकट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel