Sri Lanka vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बावजूद श्रीलंका का बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने धीमी ओवर गति के लिए श्रीलंका पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है. इस मैच में, श्रीलंका ने रोमांचक अंत में सात रनों से जीत हासिल कर जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि मेहमान टीम ने निर्धारित समय सीमा के अंदर एक ओवर कम फेंका था. रविवार को श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें दूसरे और आखिरी वनडे में एक दूसरे का सामना कर रही हैं. श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रहा है.
मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को अपने बयान में कहा, ‘कप्तान चरिथ असलांका ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है.’
Brave fight, heartbreak finish . . . as Zimbabwe fall to Sri Lanka in a last-over thriller.
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 29, 2025
Match Details 👉 https://t.co/QHcf46sesK#ZIMvSL #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/41NVHNtO7l
मधुशंका की हैट्रिक से जीता श्रीलंका
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में, श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर मेहमान टीम को रोमांचक जीत दिलाई. आखिरी ओवर में 10 रन बचाते हुए, मदुशंका ने पहली तीन गेंदों पर ही शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख़ श्रीलंका के पक्ष में कर दिया. इसके साथ ही, मदुशंका लसिथ मलिंगा (3) और चमिंडा वास के बाद वनडे क्रिकेट में कई हैट्रिक लेने वाले केवल तीसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए. मदुशंका ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में अपनी पहली हैट्रिक ली थी.
टी20 सीरीज भी खेलेंगे श्रीलंका और जिम्बाब्वे
श्रीलंका ने अपनी बल्लेबाजी पारी में पथुम निसांका (76), जनिथ लियानागे (नाबाद 70) और कामिंडु मेंडिस (57) के योगदान की बदौलत 298/6 का स्कोर बनाया, लेकिन मदुशंका की आखिरी ओवर की हैट्रिक ने यह स्कोर जिम्बाब्वे की पहुंच से बाहर साबित कर दिया. श्रीलंका और जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. यह सीरीज श्रीलंका के लिए एशिया कप 2025 की तैयारी की तरह है, क्योंकि 9 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप शुरू हो रहा है, जिसमें एशियाई शेर एक दूसरे का सामना करेंगे.
ये भी पढ़ें-
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू, इन चार शहरों में हो रहे मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल
Asia Cup 2025 से पहले रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, UP T20 लीग में नाबाद 78 रन ठोककर दिलाई जीत
DPL 2025: नितीश राणा की धमाकेदार पारी, वेस्ट दिल्ली को मिला फाइनल का टिकट

